Hariyali Teej 2022 Puja Samagri: हरियाली तीज पूजा की थाल में जरूरी हैं ये चीजें, जानें पूरी पूजन सामग्री की लिस्ट
Hariyali Teej 2022 Puja Samagri: 31 जुलाई 2022 को हरियाली तीज है. विवाहित महिलाओं के लिए ये व्रत बहुत मायने रखता है वो पूरे विधि विधान से हरियाली तीज की पूजा करती हैं.
Hariyali Teej 2022 Puja Samagri: सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि यानी कि 31 जुलाई 2022 को हरियाली तीज मनाई जाएगी. सुहागन महिलाओं के लिए इस त्योहार का विशेष महत्व है. इस दिन महिलाएं सोलह शृंगार कर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा और व्रत रख पति की लंबी उम्र और सौभाग्य की कामना करती हैं. कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए इस दिन पूजा-पाठ और व्रत करती हैं. विवाहित महिलाओं के लिए ये व्रत बहुत मायने रखता है, वो पूरे विधि विधान से हरियाली तीज की पूजा करती हैं इसलिए ये जरूरी है कि पूरी पूजन सामग्री की उन्हें जानकारी हो. आइए जानते हैं हरियाली तीज की पूजा की थाल में कौन-कौन सी वस्तुएं होनी चाहिए.
हरियाली तीज की पूजन सामग्री
- भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणपति की मूर्तियां लाएं या फिर काली मिट्टी से भी बना सकते हैं.
- मूर्तियां स्थापित करने के लिए चौकी, पीला वस्त्र, केला के पत्ते, कच्चा सूत, नए वस्त्र, बेलपत्र, धतूरा, भांग.
- शमी पत्र, जनेऊ, सुपारी, कलश, अक्षत्, दूर्वा, तेल, घी, कपूर, अबीर, गुलाल श्रीफल, चंदन, गाय का दूध, गंगाजल, दही, चीनी, शहद, पंचामृत.
- देवी पार्वती को अर्पण करने के लिए एक हरी साड़ी और सोलह श्रृंगार, सुहाग के सामान में सिंदूर, बिंदी, चूडियां, महौर, खोल, कुमकुम, कंघी, बिछुआ, मेहंदी, इत्र आदि से पूजा की थाल सजा लें.
क्यों मनाई जाती है हरियाली तीज
प्रेम और सौंदर्य का प्रतीक है हरियाली तीज का पर्व. शिव पुराण के अनुसार इस तिथि को भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती का दोबारा मिलन हुआ था. देवी पार्वती ने घोर तपस्या कर इस दिन भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त किया था. मान्यता है कि इस दिन भक्ति भाव से बाबा भोलेभंडारी और माता पार्वती की आराधना करने और व्रत रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति का वरदान मिलता है और परिवार में खुशहाली आती है.
Sai Baba Path: तनाव से मुक्ति दिलाएगा साईं बाबा का ये पाठ, जानें किस समय करने से मिलेगा लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.