Hariyali Teej 2022 Puja Time: हरियाली तीज का पावन पर्व 31 जुलाई 2022 को मनाया जाएगा. सुहागिन स्त्रियां इस पर्व का पूरे साल इंतजार करती है. हरियाली तीज का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. ये व्रत पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है. इस व्रत में पूजा विधि और मुहूर्त का अहम स्थान माना गया है. इस बार हरियाली तीज पर विशेष योग भी बन रहे हैं. इस बार ये रवि योग में तीज का पर्व मनाया जाएगा. रवि योग को एक शुभ योग माना गया है, पंचांग के अनुसार जानते हैं शुभ मुहूर्त का समय-


हरियाली तीज 2022 शुभ मुहूर्त
तृतीया तिथि प्रारम्भ - जुलाई 31, 2022 को 02:59  AM से 
तृतीया तिथि समाप्त - अगस्त 01, 2022 को 04:18 AM बजे 


तीज का पर्व तो पूरे दिन ही रहेगा इसलिए अगर आप विशेष समय में व्रत नहीं कर पाए तो 31 जुलाई को 2:59 AM के बाद कभी भी पूजा कर सकते हैं.  


हरियाली तीज पूजा सामग्री


हरियाली तीज में पूजा के लिए निम्नलिखित वस्तुओं की आवश्यकता पड़ेगी-



  • शिवजी, माता पार्वती की मूर्ति के लिए मिट्टी 

  • चौकी

  • आम के पत्ते 

  • पीला या लाल वस्त्र 

  • शृंगार का सामान 

  • चंदन

  • गाय का दूध 

  • गंगाजल, दही, चीनी, शहद, पंचामृत


हरियाली तीज पूजा विधि



  • हरियाली तीज के दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नानआदि करके पूजा के लिए हरे रंग के कपड़े पहनें.

  • पूजा स्थान या चौकी को गंगाजल से साफ करें.

  • इसके बाद चौकी पर सफेद या लाल रंग का वस्त्र बीच दें.  

  • इसके बाद मिट्टी से भगवान शिव, देवी पार्वती और भगवान गणेश की मूर्तियां बनाएं. 

  • चौकी पर भगवान शिव और पार्वती की मूर्ति रखें.

  • तेल या घी का दीपक जलाकर देवताओं के दाहिनी ओर रखें.

  • इसके बाद भगवान गणेश का आह्वान करें और उनका आशीर्वाद लें.

  • इसके बाद भगवान शिव-माता पार्वती के सामने कुछ अक्षत् रखें और फिर कलश में मौली लपेट कर रखें.

  • इसके बाद कलश में सुपारी, हल्दी, कुमकुम और पानी डालें.

  • अब पान या आम के पेड़ के पत्तों को कलश में डाल दें

  • इसके बाद भगवान शिव और पार्वती के चरणों में जल चढ़ाकर पूजा शुरू करें.

  • फिर भगवान भोलेनाथ को चंदन धतूरा और सफेद मुकुट के फूल और बेलपत्र अर्पित करें और देवी पार्वती को गुलाब का फूल और सुहाग सामग्री अर्पित करें.

  • इसके बाद भोग अर्पित करें.

  • हरियाली तीज व्रत कथा का पाठ करें और तीज माता की आरती गाकर पूजा का समापन करें.



ये भी पढ़ें :-Hariyali Teej 2022 Upay: हरियाली तीज पर राशि अनुसार करें ये उपाय, टल जाएंगे सभी संकट


Hariyali Teej 2022 Rashifal: हरियाली तीज पर कैसा रहेगा आपका दिन, सुहागिन स्त्रियां जानें राशि अनुसार राशिफल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.