Hariyali Teej 2022 Solah Shringar: 31 जुलाई को हरियाली तीज मनाई जाएगी. सुहागिन स्त्रियों को हर साल इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है. अपने सुहाग की रक्षा और पति की लंबी आयु के लिए इस दिन विवाहित महिलाएं सोलह श्रृंगार कर देवी पार्वती और शंकर जी की पूजा करती हैं. हरियाली तीज पर सोलह श्रृंगार बहुत मायने रखता है. वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो सोलह श्रृंगार महिलाओं की सेहत पर सकारात्मक असर डालता है. आइए जानते हैं सोलह श्रृंगार की हर वस्तु का क्या है लाभ.


1- मेहंदी


हिंदू धर्म में मेहंदी का बहुत महत्व है. मेहंदी रक्त संचार को नियंत्रित कर शरीर को ठंडक पहुंचाती. इससे चर्म रोग दूर होता है


2- नथ


हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं का नाक छेदन बहुत महत्व रखता है. नथ पहनने से महिलाओं को हर दर्द सहन करने की शक्ति मिलती है.


3- सिंदूर


मान्यता है कि सिंदूर मांग में लगाने से सुहाग की उम्र लंबी होती है. विज्ञान की नजर से देखें तो मांग में सिंदूर लगाने से शरीर में विद्युत ऊर्जा को नियंत्रित करने में भी मदद मिलती है.


4- झुमके


कान छेदने से आंखों की रोशनी बढ़ती है. कान में गहने पहनने से किडनी संबंधित समस्या नहीं होती.


5- मेकअप


मेकअप से महिलाओं की खूबसूरती के साथ आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.


6 - मंगलसूत्र या सोना का हार


मंगलसूत्र सुहाग की निशानी है. मोती और सोने से युक्त मंगल सूत्र ग्रहों की नकारात्मक प्रभाव को कम करने में मदद करता है. साथ ही इससे महिलाओं का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. इसके काले मोती बुरी शक्तियों से बचाते है.


7- काजल


काजल आंखों की सुंदरता बढ़ाता है साथ ही इससे आंखों की रोशनी तेज होती है. यह आंखों से जुड़ी समस्याए दूर करता है.


8 - बिंदी


माथे पर बिंदी महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाती है. बिंदी या टीका लगाने से मन शांत रहता है. इससे एकाग्रता में मदद मिलती है.


9 - कमरबंद


कमरबंद से पेट संबंधित समस्या नहीं होती. इससे हार्निया जैसी बीमारीयां होने का खतरा कम होता है.


10 - मांग टीक


मांग टीका मस्तक को नियंत्रित रखता है. इससे नर्वस सिस्टम संतुलित रहता है.


11- चूड़ियां


हाथों में कंगन या चूडियां पहनने से ब्लड प्रेशर अच्छा रहता है. चूड़ियों की खनक से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है.


12 - अंगूठी


अंगूठी पहनने से महिलाओं का रक्त संचार ठीक रहता है. अंगूठी वाली उंगली की नस मस्तिष्क से जुड़ी हुई है, माना जाता है कि इससे मस्तिष्क की सक्रियता बढ़ती है.


13 - बाजूबंद


बाजूबंद से हडि्डयों के दर्द से राहत दिलाता है.


14 - गजरा


मान्यता है कि चमेली के फूलों का गजरा सकारात्मकता लाता है और ऊर्जा का संचार करता है.


15 - बिछिया


विवाहित महिलाओं को पैरों में चांदी की बिछिया पहननी चाहिए. चांदी शितलता प्रदान करता है. बिछिया पहनने से महिलाओं के शरीर से नकारात्मकता दूर हो जाती है.


16 - पायल


पायल पैरों की सुंदरता बढ़ाने के साथ मांसपेशियां को मजबूत रखती है और नर्वस सिस्टम बेहतर रहता है.


Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज पर शिव-पार्वती को चढ़ाएं ये चीजें, नोट करें सामग्री लिस्ट


Hariyali Teej 2022 Sinjara: हरियाली तीज पर सिंजारे का है खास महत्व, जानें बेटी को सिंजारे में कौन सी चीजें जरूर भेजें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.