Hariyali Teej 2022: महिलाओं के लिए बेहद खास है हरियाली तीज व्रत, मिलता है अखंड सौभाग्य और मनवाछित वर
Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज का व्रत महिलाओं के लिए बेहद ख़ास होता है. मान्यता है कि महिलायें इस दिन अखंड सौभाग्य के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं.
Hariyali Teej 2022 Date, Puja Muhurt: पंचांग के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया (Sawan Shukla Tritiya) के दिन हरियाली तीज (Hariyali Teej2022) मनाई जाती है. हरियाली तीज (Hariyali Teej 2022) को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे सेहत के लिए मनाती हैं. इस त्यौहार को अखंड सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है. इस दिन शिव और शक्ति का मिलन हुआ था. ऐसी मान्यता है कि इस दिन माता पार्वती ने अपने आप को प्रकृति के रूप में रंग लिया था और भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन हो गई थी.
सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए विशेष पूजा और तपस्या की थी.
हरियाली तीज व्रत शुभ मुहूर्त
- तृतीया तिथि आरम्भ: 31 जुलाई 2022,रविवार- सुबह 3 बजे से
- तृतीया तिथि समाप्त: 1 अगस्त 2022,सोमवार- सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर
- ब्रह्म मुहूर्त: 04:18 AM से 05:00 AM
- अभिजित मुहूर्त: 12:00 PM से 12:54 PM
- अमृत काल: 11:43 AM से 01:28 PM
- रवि योग: 1 अगस्त 02:20 PM से 05:42 AM
हरियाली तीज व्रत ?
सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया 31 जुलाई 2022 दिन रविवार को प्रारंभ होगी शुक्ल पक्ष की तृतीया का समापन 1 अगस्त दिन सोमवार को सुबह 4:20 पर होगा.
हरियाली तीज व्रत का महत्व (Hariyali Teej Vrat Importance)
सुहागिन महिलाएं अपने अखंड सुहाग के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती हैं. कुंवारी कन्याएं अच्छे पति को प्राप्त करने के लिए इस व्रत का अनुष्ठान करती हैं. इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन किया जाता है. अपने परिवार की सुख और समृद्धि के लिए सुहागन महिलाएं हरियाली तीज का व्रत पूर्ण करती हैं. अपने पति की लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती हैं. यह व्रत करवा चौथ व्रत की तरह ही निर्जला रखा जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.