Avoid These Mistakes On Hariyali Teej: हिन्दी पंचाग के अनुसार सावन महीने की तृतीया तिथि को हरियाली तीज (Hariyali Teej) मनाई जाती है. इस साल हरियाली तीज व्रत 31 जुलाई 2022 दिन बुधवार को है. यह व्रत बहुत कठिन होता है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करती हैं. इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती के पुनर्मिलन के पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस व्रत को लेकर कई प्रकार के नियम हैं, जिनका पालन करना आवश्यक माना जाता है.इन नियमों में की गई जरा सी चूक से व्रत के खंडित होने का डर रहता है.ऐसे में जरूरी है कि व्रत करने वाली महिलाओं को इस दिन कुछ कामों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए. चलिए जानते हैं कि क्या है वो काम.


हरियाली तीज पर इन कामों को ना करें



  • हरियाली तीज पर भूलकर भी काले और सफेद रंग के कपड़े ना पहनें. इस रंग के वस्त्र पहनना अशुभ माना जाता है. 

  • इस दिन काली रंग की चूड़ियां भी नहीं पहनें बल्कि इस दिन सुहागिन महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां पहनें.ये उल्लास और पति की लंबी उम्र का प्रतीक माना जाता है.

  • व्रत के दिन किसी पर भी क्रोध नहीं करें. इस दिन पूरे शांत मन से पूजा-पाठ करें.

  • इस दिन मन में किसी भी तरह का नकारात्मक विचार ना लाएं और दूसरों का अपमान करने से बचें.

  • व्रत के दौरान लड़ाई-झगड़े से दूर रहें. कोशिश करें कि इनसे जितना बच सके बचे. 

  • हरियाली तीज का व्रत बहुत ही फलदायी माना जाता है इसलिए इस दौरान किसी भी तरह के लालच या छल-कपट से बचें.

  • हरियाली तीज के व्रत में भूलकर भी जल या दूध का सेवन ना करें.

  • व्रत रखने वाली महिलाओं का इस दिन सोना नहीं चाहिए. इस दिन पूरी श्रद्धा से भगवान शिव और माता पार्वती का ध्यान करें.

  • तीज व्रत पारण मुहूर्त से पहले नहीं खोले.मुहूर्त से पहले या बाद में व्रत तोड़ने से इसका फल नहीं मिलता है.  


ये भी पढ़ें :-


Hariyali Teej 2022 LokGeet: हरियाली तीज में क्यों गाए जाते हैं लोकगीत? जानिए कौन से लोकगीत इस दिन को बनाते हैं खास


Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज पर हरे रंग की शुभता होती है निराली, मिलता है अखंड सौभाग्य और सुंदर सेहत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.