(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ganesh Ji Katha: हरियाली तीज पर जरुर करें प्रथम पूज्य गणेश जी की कथा, मिलेगा शुभ फल
Ganesh ji Katha: गणेश जी प्रथम पूज्य हैं. हर शुभ काम में पूजा करने से पहले हमें गणेश जी को नमन करना चाहिए. आज तीज के दिन हमें गणेश जी की कथा करनी चाहिए.
Ganesh ji Katha: आज तीज का पर्व सभी महिलाओं के लिए खास होता है. हरियाली तीज आज 19 अगस्त 2023, शनिवार के पड़ी है. इस दिन सुहागिन महिलाएं और कुंवारी स्त्रियां अपना पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है और कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए व्रत करती है.
गणेश जी परम पूज्य है तीज के दिन शिव-पर्वती की पूजा से पहले गणेश को जी नमन जरुर करें. शाम को जब तीज की पूजा करें उससे पहले गणेश जी की कथा जरुर पढ़े. श्री गणेश जी परम पूजिये हैं. ऐसा कहा जाता है कि किसी भी कार्य से पहले या पूजा विधि शुरू करने से पहले श्री गणेश की पूजा करना महत्वपूर्ण है, और कई लाभ लाता है.
एक बुढ़िया माई थी. मिट्टी के गणेश जी की पूजा करती थी. रोज बनाए रोज गल जाए. एक सेठ का मकान बन रहा था. वो बोली पत्थर का गणेश बना दो. मिस्त्री बोले. जितने हम तेरा पत्थर का गणेश घड़ेंगे उतने में अपनी दीवार ना चिनेंगे.
बुढ़िया बोली राम करे तुम्हारी दीवार टेढ़ी हो जाए. अब उनकी दीवार टेढ़ी हो गई. वो चिनें और ढा देवें, चिने और ढा देवें. इस तरह करते-करते शाम हो गई. शाम को सेठ आया उसने कहा आज कुछ भी नहीं किया.
वो कहने लगे एक बुढ़िया आई थी वो कह रही थी मेरा पत्थर का गणेश घड़ दो, हमने नहीं घड़ा तो उसने कहा तुम्हारी दीवार टेढ़ी हो जाए. तब से दीवार सीधी नहीं बन रही है. बनाते हैं और ढ़ा देते हैं.
सेठ ने बुढ़िया बुलवाई. सेठ ने कहा हम तेरा सोने का गणेश गढ़ देंगे. हमारी दीवार सीधी कर दो. सेठ ने बुढ़िया को सोने का गणेश गढ़ा दिया. सेठ की दीवार सीधी हो गई. जैसे सेठ की दीवार सीधी की वैसी सबकी करना.
ये भी पढ़ें: Hariyali Teej 2023: 4 शुभ योग में कल मनेगी हरियाली तीज, जानें घर में कैसे करें पूजन, ये है शुभ मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.