Hariyali Teej 2023 Upay: हरियाली तीज हिंदू धर्म के विशेष त्योहारों में एक है, जिसका महिलाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है. यह सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस बार हरियाली तीज का पर्व आज शनिवार 19 अगस्त 2023 को है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हरियाली तीज का पर्व मां पार्वती और शिवजी के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. अगर आप भी अपने वैवाहिक जीवन में शिव-पार्वती जैसा प्रेम चाहती हैं या फिर शिव जी की तरह ही पति की कामना करती हैं तो आप हरियाली तीज पर इन उपायों को जरूर करें.
हरियाली तीज उपाय (Hariyali Teej 2023 Upay)
- शीघ्र विवाह के लिए: यदि विवाह में विलम्ब हो रहा है तो इस दिन पीले कपड़े में सवा किलो चने की दाल, पांच हल्दी की गांठ, पांच गुड़ की डली, पांच पीले पुष्प, पांच पीले सिक्के-पांच जनेऊ हल्दी से रंगे हुए, पंचरत्न और पांच हकीक पत्थर डालकर अपने घर के मंदिर में रख दें और नित्य धूप-अगरबती करके शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें.
- सुखी वैवाहिक जीवन के लिए: यदि वैवाहिक जीवन मे परेशानी चल रही है तो, हरियाली तीज के दिन दूध में हल्दी और केसर मिलाकर ‘‘ऊँ गृहस्थ सुख सिद्धये रुद्राय नमः।” मंत्र बोलते हुए शिवलिंग पर अभिषेक करें. इसके बाद शिवलिंग को शुद्ध कर चंदन, पुष्प से श्रृंगार करें, खीर और फल का भोग लगा कर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करें. ऐसा करने से दाम्पत्य जीवन के झगडे खत्म होकर पति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी.
- मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए: मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए आज हरियाली तीज पर आप शिवजी और मां पार्वती की पूजा करें. मंदिर में 11 दीप जलाएं. इस उपाय को करने से आपको भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होगा और मनोकामना पूरी होगी.
- धन संचय के लिए: धन संचय के लिए हरियाली तीज पर शिवलिंग पर जल अर्पित कर शिव पंचाक्षर मंत्र नमः शिवायः का 108 बार जाप करें. इसके बाद शिव जी की आरती करें और फिर मां लक्ष्मी की आरती करके ऊँ महालक्ष्मयै नमः का 108 बार जाप करके धन संचय की प्रार्थना करें.
ये भी पढ़ें: Hariyali Teej 2023: 4 शुभ योग में मनेगी हरियाली तीज, जानें घर में कैसे करें पूजन, ये है शुभ मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.