Hariyali Teej 2023 Highlight: हरियाली तीज आज, सिर्फ इतने बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त
Hariyali Teej 2023 Puja Time LIVE: इस बार शनिवार 19 अगस्त 2023 को हरियाली तीज व्रत रखा जाएगा.इस दिन सुहागिनें निर्जला व्रत करती हैं. जानते हैं हरियाली तीज की संपूर्ण जानकारी.
LIVE
Background
Hariyali Teej 2023 Highlight: हरियाली तीज का व्रत 19 अगस्त 2023 को रखा जाएगा. हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है. इस दिन सुहागिनें निर्जला व्रत करती हैं, 16 श्रृंगार कर भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा करती हैं.
धर्म ग्रंथों के अनुसार इस व्रत का प्रभाव से सुहागिनों को सदा सौभाग्यवती रहने का वरदान और कुंवारी लड़कियों को सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है. पति की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली के लिए ये व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. आइए जानते हैं हरियाली तीज की संपूर्ण जानकारी.
हरियाली तीज 2023 तिथि
पचांग के अनुसार सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 18 अगस्त रात 8:01 मिनट से शुरू होगी और 19 अगस्त 2023 को रात 10:19 मिनट पर समाप्त होगी. इसे हरियाली तीज या श्रावणी तीज भी कहते हैं. हरियाली तीज का त्योहार खासकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में धूमधाम से मनाया जाता है.
हरियाली तीज का महत्व
पौराणिक कथा के अनुसार हरियाली तीज के दिन ही देवों के देव महादेव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. देवी पार्वती ने शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए 107 जन्मों तक कठोर तप किया था. शंकर जी माता पार्वती के कठिन तप से बेहद प्रसन्न हुए और उन्होंने 108 वें जन्म के में पार्वती जी से विवाह रचाया. यही वजह है कि हरियाली तीज का दिन सुहागिनों और कुंवारी लड़कियों के लिए बहुत खास होता है. इस व्रत के परिणाम स्वरूप स्त्रियों को मनोवांछित फल मिलता है.
हरियाली तीज पर महिलाएं करती हैं ये काम
हरियाली तीज पर महिलाएं मेहंदी लगाती हैं, सोहल श्रृंगार कर सावन के लोकगीत गाए जाते हैं. एक दूसरे को मिठाई बांटी जाती है. नवविवाहिता शादी के बाद पहली हरियाली तीज मायके में मनाती हैं. हरियाली तीज की पूजा के बाद सुहागिनें सास को बायना देकर आशीर्वाद लेती हैं, मान्यता है इससे देवी पार्वती बहुत प्रसन्न होती हैं और सुहाग पर कभी संकट नहीं आता.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हरियाली तीज व्रत खोलने की विधि
हरियाली तीज व्रत का पारण रात में चांद की पूजा के बाद करें. व्रत खोलते समय सबसे पहले पूजा में चढ़ाया भोग ग्रहण करें. मिठाई खाएं और फिर पानी पिएं. इसके बाद शुद्ध घी से बना भोजन खाएं. इस दिन तामकिस भोजन नहीं करना चाहिए. लहसुन-प्याज से युक्त भोजन भी न करें.
हरियाली तीज की शुभकामनाएं (Hariyali Teej 2023 Wishes)
Hariyali Teej 2023 Moonrise Time: हरियाली तीज का चंद्रोदय समय
दिल्ली - रात 08.10
चंडीगढ़ - रात 08.11
जयपुर - रात 08.17
पटना - रात 07.39
भोपाल - रात 08.12
लखनऊ - रात 07.56
Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज शाम की पूजा का मुहूर्त
गोधूलि मुहूर्त - शाम 06.57 - रात 07.19
प्रदोष काल मुहूर्त - शाम 06.57 - रात 08.19
अमृत काल - शाम 05.44 - रात 07.32
हरियाली तीज पर भूलकर भी ना करें ये काम
हरियाली तीज के दिन व्रत रखने वाली महिलाएं दिन में बिल्कुल नहीं सोएं. पूरी श्रद्धा से भगवान शिव और माता पार्वती का ध्यान करें. इस दिन काले और सफेद रंग के वस्त्र, चूड़ियां न पहनें.