Hariyali Teej 2024 Highlights: हरियाली तीज पर सूर्यास्त के बाद क्या करते हैं, जानें चंद्रोदय का समय
Hariyali Teej 2024 Highlights: हरियाली तीज का पर्व आज है. इस दिन अखंड सौभाग्य, सुयोग्य वर की प्राप्ति और पति की लंबी आयु के लिए स्त्रियां व्रत करती हैं. जानते हैं इससे जुड़ी विशेष बातें.
LIVE
Background
Hariyali Teej 2024 Highlights:: हरियाली तीज (Teej 2024) 7 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी. सुहागिनों और कुंवारी लड़कियों के लिए ये व्रत बहुत खास माना जाता है. इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती के पूजन से सुहागिन स्त्रियों को सौभाग्यपूर्ण जीवन और उनके पतियों को लंबी आयु की प्राप्ति होती है.
वहीं कुंवारी कन्याएं मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए व्रत करती है. इस दिन स्त्रियां निर्जला व्रत करती हैं, झूला झूलती है और सोलह श्रृंगार कर शंकर-पार्वती की उपासना करती है. जानें हरियाली तीज से जुड़ी समस्त महत्वपूर्ण जानकारी.
हरियाली तीज 2024 तिथि (Hariyali Teej 2024 Tithi)
सावन माह (Sawan 2024) के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि 6 अगस्त 2024 को रात 07 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी. इसका समापन 7 अगस्त 2024 को रात 10 बजकर 05 मिनट पर होगा. इसे श्रावणी तीज भी कहते हैं. हरियाली तीज राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखण्ड में मनाई जाती है
हरियाली तीज क्यों मनाई जाती है ? (Hariyali Teej Significance)
हरियाली तीज (Teej 2024) को भगवान शिव (Shiv ji) और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक माना गया है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां पार्वती ने भगवान शंकर को अपने पति के रूप में प्राप्त करने के लिए 108 जन्मों तक कठोर तप किया था.
इस कठोर तप के बाद भगवान शिव ने माता पार्वती (Maa parvati) को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. उस समय से ही श्रावण माह की तृतीया के दिन भगवान शिव और माता पार्वती सुहागिन स्त्रियों को अपना आशीष प्रदान करते हैं. इस दिन हरे रंग का विशेष महत्व है.
हरियाली तीज कैसे मनाते हैं ?
इस दिन महिलाएं दुल्हन की तरह तैयार होकर सुख, सौभाग्य, सफलता पति की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली के लिए माता पार्वती की पूजा करती हैं. हरी साड़ी में सजधज कर अपने मायके जाती हैं व तीज (Teej) के गीत गाते हुए हर्षोल्लास के साथ झूलने का आनन्द लेती हैं व यह त्यौहार मनाती है.
हरियाली तीज (Hariyali Teej 2024) का व्रत सुबह से शुरू होता है. कई लोग इस व्रत का पारण रात को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद करते हैं तो कुछ लोग अगले दिन सूर्योदय के बाद व्रत खोलते हैं.
हरियाली तीज पर चांद निकलने का समय क्या है?
हरियाली तीज (Hariyali teej 2024) पर चंद्रोदय का विशेष महत्व है, हरियाली तीज का चांद सुबह ही उदित हो जाता है लेकिन चंद्रमा (Chandrama) की पूजा सूर्यास्त के बाद की जाती है. जानते हैं समय-
चंद्रोदय का समय: सुबह 08.06
चंद्रास्त का समय : रात 08.55
Hariyali Teej 2024 Niyam: हरियाली तीज 2024 नियम
तीज का व्रत निर्जला रखा जाता है. हरे रंग के वस्त्र पहनें. इस दिन कोशिश करें हरे रंग के कपड़ पहने, साथ ही मेंहदी जरुर लगाएं.
मान्यता है ऐसा करने से भोलेनाथ और माता-पार्वती प्रसन्न होते हैं. सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है.
Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज 2024
हरियाली तीज पर पारद शिवलिंग का बहुत महत्व होता है, इस दिन इस शिवलिंग को घर लाने से पैसे से जुड़ी समस्याओं का अंत होता है.
Hariyali Teej Moonrise Significance: हरियाली तीज पर चंद्रोदय का महत्व
हरियाली तीज (Hariyali Teej 2024) व्रत विधि पूर्वक करने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है और अच्छा जीवनसाथी पाने की कामना भी पूरी होती है. हरियाली तीज का व्रत सूर्योदय से शुरू होता है और चंद्रोदय के बाद समाप्त होता है.
चंद्रमा (Moon) की पूजा के बिना ये व्रत अधूरा माना जाता है. ऐसे में हरियाली तीज (Teej 2024) पर महिलाओं को चांद का इंतजार रहता है.
Hariyali Teej 2024 Moonrise Time: हरियाली तीज 2024 चंद्रोदय का समय
- रांची - सुबह 07.36 - रात 08.19
- जयपुर - सुबह 08.13 - रात 09.00
- भोपाल - सुबह 08.09 - रात 08.52
- इंदौर - सुबह 08.16 - रात 08.58