Hariyali Teej Vrat 2024 Parana: हरियाली तीज का व्रत पारण कब-कैसे करें, जान लें मुहूर्त और नियम
Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज 7 अगस्त 2024 को है. इस दिन पूजा के बाद व्रत पारण (Hariyali teej vrat parana) कब करना चाहिए, हरियाली तीज व्रत खोलते समय किन बातों का ध्यान रखें जानें.
Hariyali Teej Vrat Parana 2024: हरियाली तीज का त्योहार भगवान शंकर (Shiv ji) और माता पार्वती (Parvati ji) को समर्पित है. तीज का व्रत सुहागिनों को अखंड सौभाग्य और अच्छा स्वास्थ प्रदान करता है. पति की दीर्धायु के लिए ये व्रत बहुत प्रभावशाली है.
वहीं कुंवारी लड़कियां अच्छा जीवनसाथी पाने की कामना से ये व्रत करती है. हरियाली तीज 7 अगस्त 2024 को यानि आज मनाई जा रही है. हरियाली तीज की पूजा का जितना महत्व है उतना ही इसके व्रत पारण की अहमियत है. जानें हरियाली तीज का व्रत पारण कब, कैसे करना चाहिए.
हरियाली तीज व्रत पारण 2024 (Hariyali Teej 2024 Vrat Parana Time)
हरियाली तीज का व्रत पारण 7 अगस्त 2024 को चंद्रमा की पूजा के बाद किया जाएगा. हरियाली तीज का चांद आज सुबह 08.06 पर उदित हो चुका है, रात को 08.55 पर चंद्रास्त होगा. इससे पहले ही शाम को चंद्रमा को अर्घ्य दे दें.
- व्रत पारण समय - 7 अगस्त 2024 को रात 08.55 के बाद
हरियाली तीज व्रत का पारण कैसे करें ? (Hariyali Teej Vrat parana vidhi)
हरियाली तीज व्रत का पारण रात में चांद को अर्घ्य देने के बाद ही किया जाता है. हालांकि कुछ लोग अगले दिन सूर्योदय के बाद शुभ मुहूर्त में व्रत खोलते हैं. नियमों के अनुसार हरियाली तीज व्रत खोलते समय सबसे पहले पूजा में चढ़ाया प्रसाद ग्रहण करें फिर पानी पिएं. इसके बाद शुद्ध घी से बना भोजन खाएं. इस दिन सात्विक भोजन करके ही व्रत का पारण करना चाहिए, ध्यान रहे इसमें लहसुन-प्याज न हो.
हरियाली तीज के नियम (Hariyali Teej Niyam)
हरियाली तीज का व्रत निर्जला रखा जाता है. ऐसे में इस दिन व्रत पारण करने तक जल न ग्रहण करें. हरे रंग के वस्त्र पहनें. मेहंद जरुर लगाएं. तीज पर सुहाग की सामग्री सास, नंद या घर की बड़ी महिला को भेंट कर उनका आशीर्वाद लें. कहते हैं इससे शिव-पार्वती प्रसन्न होते हैं. सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है.
Raksha Bandhan 2024 Date: रक्षाबंधन 18 या 19 अगस्त कब है, जानें राखी बांधने की सही डेट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.