Hartalika Teej 2020: हरतालिका तीज आज, महिलाएं निर्जला व्रत रखकर करेंगी भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा
हरतालिका तीज हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत करती हैं.
![Hartalika Teej 2020: हरतालिका तीज आज, महिलाएं निर्जला व्रत रखकर करेंगी भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा Hartalika Teej 2020: Hartalika Teej today, women will worship Lord Shiva and Goddess Parvati by keeping a fast of Nirjala. Hartalika Teej 2020: हरतालिका तीज आज, महिलाएं निर्जला व्रत रखकर करेंगी भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/15164253/WhatsApp-Image-2020-08-15-at-4.51.42-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः देश के कई हिस्सों में आज हरतालिका तीज मनाई जाएगी. हरतालिका तीज के अवसर पर सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती पूजा-अर्चना करती हैं.
हरतालिका तीज हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत करती हैं. इस दिन महिलाएं पूरे दिन कुछ नहीं खाती हैं इसलिए हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है.
हरतालिका तीज से एक दिन पहले महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाता हैं. व्रत करने वाली महिला सूर्योदय से पहले जगकर स्नान, ध्यान कर सोलह श्रृंगार करती हैं. महिलाएं कथा सुनने के बाद निर्जला रहकर पूरे दिन व्रत रखती हैं.
पूजा का समय
प्रदोष काल हरतालिका पूजा का मुहूर्त शाम को 6.54 से लेकर रात 9.06 बजे तक रहेगा. जबिक हरतालिका पूजा का मुहूर्त सुबह 5.53 से 8.29 बजे तक रहेगा. साथ ही तीज के दिन स्थिर नक्षत्र व साध्य योग रहेगा.
भगवान शिव को पाने के लिए पार्वती ने किया था व्रत
हरतालिका तीज मनाने के पीछे मान्यता है कि भगवान शिव को पाने के लिए माता पार्वती ने सबसे पहले हरतालिका व्रत किया था. हरतालिका दो दो शब्दों से मिलकर बना है. एक हरत और दूसरा आलिका,. इसमें हरत का अर्थ होता है अपहरण और आलिका अर्थात सहेली. इसी वजह से यह व्रत हरतालिका कहलाता है.
इसकी एक पौराणिक कथा मिलती है. इसके अनुसार पार्वती की सहेलियां उनका अपहरण करके जंगल में ले गई थीं जिससे उनकी इच्छा के के विपरीत विवाह भगवान विष्णु से न हो जाए. जंगल में पार्वती ने भगवान शिव की अराधना की और भाद्रपद शुक्ल तृतीया के दिन मिट्टी के शिवलिंग की पूजा की. उनकी तपस्या से भगवान शिव ने खुश होकर उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकर कर लिया.
यह भी पढ़ें-
Ganesh Chaturthi 2020: क्या आप जानते हैं भगवान गणेश से जुड़े ये रोचक तथ्य
जानिये सबसे कठिन पांच व्रत, कैसे महिलाएं पूरा करती हैं ये मुश्किल व्रत?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)