Hartalika Teej 2021 Vrat Yoga: हरतालिका तीज व्रत (Hartalika Teej Vrat 2021) को अखंड सौभाग्यवती होने का प्रतीक माना गया है. महिलाएं इस कठिन व्रत को रखकर देवी माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती है. पंचांग के अनुसार हरतालिका तीज व्रत हर वर्ष भादो माह की तृतीया तिथि को रखा जाता है. इस साल हरतालिका तीज व्रत कल यानी 9 सितंबर दिन गुरुवार को रखा जाएगा. इस साल का यह व्रत बहुत ही ख़ास होने जा रहा है.क्योंकि इस दिन 14 साल बाद एक अद्भुत योग बनने जा रहा है. धार्मिक मान्यता है कि इस योग में हरतालिका व्रत का पूजन करने से कई गुना पुण्य फल प्राप्त होगा.
हरतालिका तीज व्रत पर बन रहा यह महासंयोग
पंचांग के अनुसार, इस साल हरतालिका तीज व्रत पर रवियोग का निर्माण हो रहा है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि हरतालिका तीज व्रत के शुभ अवसर पर रवियोग का निर्माण करीब 14 साल बाद हो रहा है. पूजन के लिए यह योग बेहद शुभ और फलदायी माना जाता है. मान्यता है कि रवियोग में पूजन करने सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
हरतालिका तीज पर रवियोग का समय
हरतालिका तीज व्रत पर रवियोग का निर्माण चित्रा नक्षत्र के कारण हो रहा है. पंचांग के अनुसार रवियोग का प्रारंभ कल 9 सितंबर दिन गुरुवार को दोपहर बाद 2:30 बजे से होगा, जो कि अगले दिन 10 सितंबर, शुक्रवार को दिन में 12 बजे तक रहेगा. हरतालिका तीज व्रत के लिए पूजा का अति महत्वपूर्ण शुभ समय शाम 9 सितंबर को शाम 05:16 बजे से 06:45 बजे तक का है. हालांकि 06 बजकर 45 मिनट से 08 बजकर 12 मिनट तक भी पूजा के लिए शुभ समय है.