Hartalika Teej Shiv Bhajan 2021: आज देशभर में महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और घर में सुख-समृद्दि के लिए हरतालिका तीज का व्रत रख रही हैं. आज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. कहते हैं इस दिन जो महिला व्रत रखती है उसे रात को सोना नहीं चाहिए. रातभर जाकर जागरण करना चाहिए और भगवान शिव (bhagwan shiv) की अराधना करनी चाहिए. रात में भजन-कीर्तन कर उनका स्मरण करना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि हरतालिका तीज (hartalika teej) के दिन जितना लाभ पूजा-पाठ और व्रत कर ने से मिलता है, उतना ही लाभ भगवान को याद करने और उनके भजन से मिलता है. ऐसे में आप रात के समय भगवान शिव इन भजनों का स्मरण कर उनका ध्यान कर सकते हैं. भजन द्वारा भगवान शिव की उपासना से उनता ही फल प्राप्त होगा जितना पूजी और अनुष्ठान से, आज रात इन भजनों से ही करें भगवान की उपासना.


भगवान शिव के भजन  (bhagwan shiv bhajan lyrics)


1. भोले तेरी ही सूरत का दीदार चाहिए 


आया सावन झूम के मियां नाचे नो नो तार
तेरे दर पे जो भी आवे हॉवे मालामाल
मुझको भी इक वर तेरा प्यार चाहिए
भोले तेरी ही मूरत का दीदार चाहिए ||


तुम्हे कब से पुकारे अब आओ डमरू वाले
जल्दी से आके मेरी बिगड़ी जल्दी बना दे बना दे
मुझको भी इक बार तेरी किरपा चाहिए
भोले तेरी ही मूरत का दीदार चाहिए ||


तेरे तन पे भभूति माथे पर देखो चंदा चंदा
भोले की जटा से बहती है देखो गंगा
मुझको भी इक वार तेरा दर्शन चाहिए
भोले तेरी ही मूरत का दीदार चाहिए ||


भागमवार धारी कारे नंदी की सवारी
भोले त्रिपुरारी है महिमा इनकी न्यारी
शर्मा को इक वर तेरा साथ चाहिए
भोले तेरी ही मूरत का दीदार चाहिए ||


2. महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है


महाकाल की कृपा  से सब काम हो रहा है
करता है मेरा बाबा मेरा नाम हो रहा है
महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है ||


तेरी दया से बाबा दुनिया ये चल रही है
हैरान है जमाना मंजिल भी मिल रही है
तेरे नाम का दीवाना संसार हो रहा है
महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है ||


मेरी जिंदगी में तुम हो किस चीज की कमी है
किसी और चीज की अब दरकार भी नहीं है
तेरे साथ से गुलाम अब गुलफाम हो रहा है
करता है मेरा बाबा मेरा नाम हो रहा है
महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है ||


मुझे हर कदम कदम पर तूने दिया सहारा
मेरी जिंदगी बदल दी तूने कर के इक इशारा
एहसान पे तेरा ये एहसान हो रहा है
करता है मेरा बाबा मेरा नाम हो रहा है
महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है ||


3. शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ


शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ।
अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ॥


भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो।
हर हर महादेव शिव शम्भू।
हर हर महादेव शिव शम्भू॥


नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते है सब देवता।
इसकी पूजा से वरदान पातें हैं सब,
शक्ति का दान पातें हैं सब।


नाथ असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ।
अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ॥