Hartalika Teej 2021 Vrat Upay: हरतालिका तीज व्रत आज 9 सितंबर दिन गुरुवार को रखा गया है. हिंदी पंचांग के अनुसार यह तीज व्रत हर साल भादों के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. इस तिथि को महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं, तथा अखंड सौभाग्यवती होने एवं वैवाहिक जीवन में सुख शांति और समृद्धि के लिए आशीर्वाद प्राप्त करती हैं.
वहीं कुवांरी कन्याएं सुयोग्य और मनवांछित वर प्राप्त करने के लिए इस दिन उपवास रखकर व्रत का विधि विधान से पालन करती है. हरतालिका तीज व्रत को सबसे कठिन व्रतों में जाना जाता है.
हरतालिका तीज व्रत पूजा शुभ मुहूर्त
हरतालिका तीज व्रत की पूजा के लिए 9 सिंतबर दिन गुरुवार को शाम 06 बजकर 10 मिनट से रात 07 बजकर 54 मिनट का समय शुभ है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, यह सर्वार्थ सौभाग्य वृद्धि करने वाला अति शुभ मुहूर्त है. पूजन के समय आज रवि योग का दुर्लभ संयोग भी बन रहा है.
हरतालिका तीज व्रत पर न करें ये गलतियां
- हरितालिका तीज व्रत की पूजा तृतीया तिथि में ही करनी चाहिए. यह पूजा चतुर्थी तिथि में भूलकर भी न करें. हरतालिका तीज व्रत की पूजा के लिए उत्तम समय गोधली और प्रदोष काल होती है.
- हरतालिका तीज व्रत को जिस प्रकार उठाये. उसी विधि –विधान से व्रत के नियम का पालन करें. व्रत में भूलकर भी कोई बदलाव न करें.
- हरतालिका तीज व्रत एक बार शुरू कर देने पर इसे कभी भी छोड़ा नहीं जा सकता . बीमार या व्रत रखने में असमर्थ होने पर उद्यापन करना होगा. उसके बाद इस व्रत को सास या देवरानी को देन होगा.
- हरतालिका तीज व्रत में दिन के समय भूलकर भी सोना नहीं चाहिए. रातभर जागकर भगवान शिव और देवी पार्वती का स्मरण करना चाहिए.