Hartalika Teej Vrat 2021: हिंदी पंचांग के अनुसार हरतालिका तीज व्रत हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. इस साल यह तिथि 9 सितंबर को पड़ रही है. इसलिए यह व्रत 9 सितंबर दिन गुरुवार को रखा जाना है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की सुरक्षा और अपने अखंड सौभाग्यवती होने का व्रत रखती हैं. वहीं कुवांरी कन्याएं यह व्रत अपने मन पसंद अर्थात मनवांछित वर प्राप्त करने के लिए रखती है. इस दिन महिलाएं सारा दिन बिना कुछ भी ग्रहण किये हुए निर्जला व्रत रखती है.



इसी से मिलता जुलता व्रत करवा चौथ का होता है. इस व्रत में महिलाएं अपने अखंड सौभाग्यवती होने के लिए व्रत रखती हैं, परंतु हरतालिका तीज व्रत करवा चौथ से अधिक कठिन व्रत माना जाता है, क्योंकि हरतालिका व्रत पूरे दिन निर्जला रखा जाता है. अगले दिन पूजा करने के बाद व्रत का पारण किया जाता है. वहीं करवा चौथ में भी व्रत को पूरे दिन निर्जला ही रखा जाता है. परंतु व्रत के दिन ही शाम को चंद्रमा के दर्शन के बाद व्रत का पारण किया जाता है.  इस प्रकार हरतालिका व्रत करवा चौथ से कठिन व्रत माना जाता है.



धार्मिक मान्यता है कि माता पार्वती ने भी भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए अत्यंत कठिन व्रत किया था.


Hartalika Teej: अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए ऐसे रखें हरतालिका तीज व्रत, जानें महत्वपूर्ण नियम व विधि