Hartalika Teej 2022 Bhajan: हिंदू धर्म में तीज का बहुत महत्व है. हरयाली तीज, कजरी तीज, हरतालिका तीज पर सुहागिन स्त्रियां अपनी पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. हरतालिका तीज का त्योहार भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस बार हरतालिका तीज का व्रत 30 अगस्त 2022 (Hartalika teej vrat 2022 date) को रखा जाएगा. इस दिन रात्रि जागरण कर मां पार्वती और शंकर जी की पूजा का विधान है. कहते हैं जो हरतालिका तीज पर रात में जागरण कर गौरीशंकर का भजन-कीर्तन कर स्मरण करता है भोलेनाथ उनकी सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं. हरतालिका तीज पर इन भजनों से आप भी महादे‌व और मां पार्वती को प्रसन्न कर सकते हैं.


हरतालिका तीज के भजन (Hartalika Teej Bhajan)


1 - रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन


रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन


हो हाथो में हरदम हाथ पिया मन भावन का


रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन


 


हे शिव शंकर हे भोलेदानी


मांगू मै ये वरदान सदा सुहागन का


रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन


 


तीज का व्रत उपवास किया है


सजना के नाम का श्रृंगार किया है


दमके मांग में सिंदूर प्रीतम के अभिमान का


 


हे शिव शंकर हे भोलेदानी


मांगू मै ये वरदान सदा सुहागन का


रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन


 


प्रेम रंग रंगायो मैंने मन की चुनरिया


मेरी तो जान है मेरा सांवरिया


कभी छुटे ना साथ पिया के दामन का


 


हे शिव शंकर हे भोलेदानी


मांगू मै ये वरदान सदा सुहागन का


रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन


2 - भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे


भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे


वो तो गौरा से प्यार कर बैठे


 


मैंने ढोलक मंगाई भोले के लिए


वो तो डमरू से प्यार कर बैठे


भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे


 


मैंने गाड़ी मंगाई भोले के लिए


वो तो नंदी से प्यार कर बैठे


भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे


 


मैंने माला मंगाई भोले के लिए


वो तो नागो से प्यार कर बैठे


भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे


 


मैंने भोजन मंगाया भोले के लिए


वो तो भंगिया से प्यार कर बैठे


भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे


 


मैंने गागर भराई भोले के लिए


वो तो गंगा  से प्यार कर बैठे


भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे


वो तो गौरा से प्यार कर बैठे


September Vrat Festival Calendar 2022: सितंबर में कब है नवरात्रि, जानें इस माह के व्रत-त्योहार की लिस्ट


Chanakya Niti: ये 3 चीजें व्यक्ति की काबिलियत पर पोत देती हैं कालिख, तुरंत छोड़ें इनका साथ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.