Hartalika Teej 2022 Puja Muhurat: सुहागिन स्त्रियां 30 अगस्त 2022 यानी की आज हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2022 date) का त्योहार मना रही है. हरतालिका तीज का व्रत शंकर-पार्वती को समर्पित है. धार्मिक मान्यता के अनुसार अखंड सौभाग्य और अच्छे जीवनसाथी के लिए व्रत बहुत लाभकारी माना गया है. शास्त्रों में भोलेनाथ और उनकी अर्धांगिनी पार्वती जी की पूजा प्रदोष काल में बहुत पुण्यकारी मानी गई है. हरतालिका तीज पर भी शाम के समय पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन बालू या काली मिट्‌टी से शिव-पार्वती और गणेश जी की विधिवत आराधना की जाती है और फिर रात्रि जागरण कर भोलेभंडारी की भक्ति में लीन रहना चाहिए. आइए जानते है हरतालिका तीज की पूजा के लिए प्रदोष काल का शुभ मुहूर्त और मंत्र.


हरतालिका तीज 2022 शाम की पूजा का मुहूर्त (Hartalika Teej 2022 Evening muhurat)


शाम की पूजा का मुहूर्त -  30 अगस्त 2022 की शाम 06 बजकर 33 मिनट से रात 08 बजकर 51 मिनट तक है.


गोधूलि मुहूर्त- 06:37 PM - 07:01 PM


अमृत काल - 05:38 PM - 07:17 PM


हरतालिका तीज व्रत का पारण - 31 अगस्त 2022


हरतालिका तीज पूजा विधि और मंत्र (Hartalika Teej mantra)


हरतालिका तीज की शाम की पूजा में स्त्रियां स्नानादि कर सोलह श्रृंगार करें और फिर शुभ मुहूर्त में मिट्‌टी से गौरीशंकर और गणपति की प्रतिमा बनाएं.


अब शिव परिवार का आव्हान करें और फिर षोडोपचार से पूजन करें. महादेव को धतूरा, बेलपत्र चढ़ाएं और मां पार्वती को सुहाग की सभी वस्तुएं अर्पित करें.


पूजा में इन मंत्रों का जरूर जाप करें. मान्यता है इससे अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है. साथ ही पूजा पूर्ण मानी जाती है.


सुहाग की दीर्धायु के लिए


नमस्त्यै शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभा।


प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे।


मनचाहा जीवनसाथ पाने के लिए


हे गौरी शंकर अर्धांगिनी यथा त्वं शंकर प्रिया।


तथा माम कुरु कल्याणी कांतकांता सुदुर्लाभाम्।।


अखंड सौभाग्य के लिए


सिंदूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्।


शुभदं कामदं चैव सिंदूरं प्रतिगृह्यताम्।।


अच्छी सेहत पाने हेतु मंत्र


देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि मे परमं सुखम्।


पुत्र-पौत्रादि समृद्धि देहि में परमेश्वरी।।


गौरीशंकर को प्रसन्न करने का मंत्र


ॐ पार्वत्यै नमः


ऊं नम: शिवाय


ॐ  उमाये नमः


ऊं महेश्वराय नम:


या देवी सर्वभूतेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता।


नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:


Hartalika Teej Vrat 2022: हरतालिका तीज पर इस शुभ मुहूर्त में करें गौरीशंकर का पूजन, जानें पूजा विधि और नियम


Hartalika Teej Vrat 2022 Katha: कठोर तप के बाद गौरी को पति के रूप में मिले थे शिव, पूजा में जरूर पढ़े ये कथा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.