Kyu Jaruri Hai Hartalika Teej Par Mehndi Lagana: हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. यह व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है, क्योंकि इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने और पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत को रखती हैं. इस बार हरतालिका तीज 30 अगस्त को पड़ रही है. मान्यता है कि हरतालिका तीज (Hartalika Teej) के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. मां पार्वती ने शिव को पति के रूप में पाने के लिए काफी कठिन तपस्या की थी. जिसको देखकर भोले भंडारी ने उन्हें दर्शन दिए और माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया.


बस तभी से हरतालिका तीज का व्रत रखने की परंपरा चली आ रही है. इस दिन सुहागिन महिलाएं मायके से आए श्रृंगार के सामान से सोलह श्रृंगार करती हैं. सोलह श्रृंगार में मेहंदी का बहुत महत्व होता है इसलिए महिलाएं पूजा से एक दिन पहले हाथों में मेहंदी लगवाती हैं. चलिए जानते हैं हरतालिका तीज पर सुहागिन महिलाओं को मेहंदी लगाने के पीछे क्या है कारण.


मेहंदी लगाने के कारण 
हरतालिका तीज पर बिना मेहंदी के महिलाओं का श्रृंगार अधूरा माना जाता है. इसके पीछे मान्यता यह है कि मां पार्वती ने मन ही मन भगवान शिव को अपना पति मान लिया था. भोलेनाथ को मनाने के लिए माता पार्वती ने व्रत रखा था और अपने हाथों में मेहंदी रचाई थी. जब शिव जी ने मां पार्वती के हथेली पर लाल रंग की मेहंदी रची देखी तो वे प्रसन्न हो गए और माता पार्वती को स्वीकार कर लिया.


आस्था के साथ हाथों में रचाती हैं मेहंदी 
कहा जाता है कि मेहंदी सुहाग की निशानियों में से एक है, इसलिए इस दिन कन्याएं और सुहागिन महिलाएं इसी आस्था के साथ हाथों में मेहंदी रचाती हैं कि उनकी भी मनोकामना पूरी होगी. सिर्फ इतना ही नहीं कहा जाता है कि मेहंदी का रंग जितना चढ़ता है, पति का उतना ही अधिक प्यार मिलता है इसलिए महिलाएं मेहंदी लगाने के साथ- साथ यह भी सोचती हैं कि मेहंदी का रंग भी खूब चढ़े.


मेहंदी लगाने के फायदे



  • मेहंदी ठंडी होती है इसलिए मेहंदी को सिर, हथेली और तलवों में लगाने से शीतलता महसूस होती है.

  • मेहंदी लगाने से दिमाग शांत रहता है, जिससे चिड़चिड़ापन दूर होता है.

  • मेंहदी की पत्तियों में प्राकृतिक रूप से एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं. जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं.

  • मेंहदी की पत्तियों को पीसकर हाथों में लगाने से हाथों में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस खत्म हो जाते हैं और वायरल बीमारियों का खतरा दूर होता है.


ये भी पढ़ें :- Hartalika Teej 2022: जुलाई में हरतालिका तीज व्रत कब? पूजा में इन गलतियों से व्रत हो जाएगा व्यर्थ


Hartalika Teej 2022: जुलाई में हरतालिका तीज व्रत कब? पूजा में इन गलतियों से व्रत हो जाएगा व्यर्थ