Hartalika Teej 2022 Vrat: पहली बार रख रही हैं अगर हरतालिका तीज का व्रत तो इन बातों का रखें ध्यान
Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज के व्रत का काफी महत्व होता है. अगर आप भी पहली बार इस व्रत को रख रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें.आइए जानें इस व्रत से जुड़ी खास बातें.
Hartalika Teej Vrat Ki Khas Baate: भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज व्रत रखा जाता है. इस व्रत को सुहागिनें और कुंवारी कन्याएं दोनों रखती हैं.इस बार हरतालिका तीज व्रत 30 अगस्त दिन मंगलवार को है.इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है. महिलाएं जहां अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए ये व्रत रखती हैं,वहीं कुंवारी कन्याएं मन चाहा वर पाने के लिए ये व्रत रखती हैं.
अगर आप भी हरतालिका तीज का व्रत पहली बार रख रही हैं तो इस व्रत से जुड़ी कुछ खास बातों को जान लें ताकि इस व्रत में कोई गई ना हो. क्या हैं वो खास बातें चलिए जानें
इन बातों का रखें ध्यान
- ध्यान रखें कि गलती से भी जल या अनाज का सेवन न करें.
- पूरा ध्यान भगवान शिव व माता पार्वती की पूजन में लगाएं.
- इस दिन सोए ना.अगर कोई व्रत के दिन सोता है, तो ये अशुभ माना जाता है.
- हरतालिका तीज के व्रत को अगर आपने एक बार उठा लिया तो इसे बीच में ना छोड़े.हर वर्ष आपको इसे पूरे विधि-विधान से पूर्ण करना ही होगा.
- इस दिन आपको अपने क्रोध पर काबू करना बहुत जरूरी होता है.
- इस व्रत को करते समय खुद पर संयम रखना चाहिए. विवादों की बातों को ज्यादा तूल न दें और बातों को अनदेखा करें.
- व्रत को रखते समय मन शीतल और सुकून से भरा होना चाहिए.
- महिलाएं या कुंवारी कन्याएं इस दिन बुजुर्गों का खास ख्याल रखें.
- अपने से छोटे हो या बड़े उन्हें ऐसा कुछ ना कहें, जिससे उनका दिल दुखे.
- महिलाएं पति से किसी भी प्रकार का झगड़ा न करें और न ही अपशब्द बोले.
- इस दिन परिवार में किसी भी प्रकार का किसी से भी जाने-अनजाने बुरा व्यवहार ना करें.
ये भी पढ़ें :- Hartalika Teej 2022: जुलाई में हरतालिका तीज व्रत कब? पूजा में इन गलतियों से व्रत हो जाएगा व्यर्थ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.