Hartalika Teej 2023 Highlights: हरतालिका तीज व्रत की पूजा का प्रथम प्रहर कब से कब तक, जानें चारों प्रहर का मुहूर्त
Hartalika Teej 2023 Highlights: भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज 2023 का निर्जला और निराहार व्रत रखकर पति की दीर्घायु की कामना करती हैं. प्रदोष काल का समय क्या रहेगा, जानें.
LIVE

Background
हरतालिका व्रत में चार प्रहर की पूजा का महत्व (Hartalika Teej Puja Time)
Hartalika Teej 2023: हरतालिका व्रत में 4 प्रहर की पूजा का विधान बताया गया है.पंचांग के अनुसार प्रथम प्रहर की पूजा का समय रात्रि 9 बजकर 2 मिनट तक है. अभी प्रथम प्रहर की पूजा का समय चल रहा है. दूसरा, तीसरा और चौथा प्रहर का समय क्या रहेगा, जानते हैं-
- पहला प्रहर शाम 6: 23 PM से 9:02 PM तक.
- दूसरा प्रहर रात 9:02 PM से 12:15 AM (19 सितंबर).
- तीसरा प्रहर 12:15 AM से 03:12 AM (19 सितंबर).
- चौथा प्रहर 03:12 AM से 06:08 AM (19 सितंबर).
हरतालिका तीज पर पढ़ी जाती है ये कथा (Hartalika Teej Vrat Katha in Hindi)
Hartalika Teej 2023: माता पार्वती का जन्म राजा हिमालय के यहां पुत्री के रूप में हुआ था. वह भगवान शिव को अपना पति मान चुकी थीं और उन्हें पति के रूप में पाने के लिए पार्वती ने तपस्या की. माता पार्वती की हालत देख पिता को चिंता होने लगी और नारद जी को पूरी बात बताई. नारद जी ने देवी पार्वती का विवाह भगवान विष्णु से कराने का निश्चय किया. भगवान विष्णु और पार्वती के पिता भी इस विवाह के लिए राजी हो गए.
किंतु देवी पार्वती विष्णुजी से विवाह नहीं करना चाहती थीं, क्योंकि वो तो शिव को अपना पति मान चुकी थीं. तब उनसे अपनी सखी को अपने मन की बात बताई. इसके बाद पार्वती की सखियां उन्हें घने जंगल में लेकर चली गई. कहा जाता है कि, भाद्रपद शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि के हस्त नक्षत्र में पार्वती जी ने रेत से शिवलिंग का निर्माण कर शिव की स्तुति की और रात्रि जागरण भी किया. इतना ही नहीं पार्वती वे अन्न-जल का त्याग भी कर दिया.
कठोर तप से प्रसन्न होकर महादेव ने पार्वती जी को दर्शन दिए और पत्नी के रूप में स्वीकार किया. बाद में पिता हिमराज भी शिव-पार्वती के विवाह के लिए मान गए और दोनों का विवाह कराया गया.
Hartalika Teej 2023 Aarti (मां पार्वती की आरती)
मां पार्वती की आरती
जय पार्वती माता, जय पार्वती माता.
ब्रह्म सनातन देवी, शुभ फल की दाता..
जय पार्वती माता...
अरिकुल पद्मा विनासनी जय सेवक त्राता.
जग जीवन जगदम्बा हरिहर गुण गाता.
जय पार्वती माता...
सिंह को वाहन साजे कुंडल है साथा.
देव वधु जहं गावत नृत्य कर ताथा..
जय पार्वती माता...
सतयुग शील सुसुन्दर नाम सती कहलाता.
हेमांचल घर जन्मी सखियन रंगराता..
जय पार्वती माता...
शुम्भ-निशुम्भ विदारे हेमांचल स्याता.
सहस भुजा तनु धरिके चक्र लियो हाथा..
जय पार्वती माता...
सृष्टि रूप तुही जननी शिव संग रंगराता.
नंदी भृंगी बीन लाही सारा मदमाता.
जय पार्वती माता...
देवन अरज करत हम चित को लाता.
गावत दे दे ताली मन में रंगराता..
जय पार्वती माता...
श्री प्रताप आरती मैया की जो कोई गाता.
सदा सुखी रहता सुख संपति पाता..
hartalika teej Puja Time (हरतालिका तीज शाम की पूजा का समय)
Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज एक पूजा सुबह के मुहूर्त में हो चुकी है, अब शाम की पूजा का समय होने जा रहा है, तीज की पूजा में प्रदोष काल का अत्याधिक महत्व बताया गया है. पंचांग के अनुसार प्रदोष काल शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है, ऐसे में पूजा की तैयारी आरंभ कर देना चाहिए. आइए जानते हैं शाम की पूजा का समय- 05:50 से 07:30 तक का समय शुभ रहेगा.
वहीं प्रदोष काल का समय-शास्त्रों के अनुसार प्रदोष काल, सूर्य अस्त होने से 45 मिनट पहले का समय और सूर्य अस्त होने के 45 मिनट बाद तक रहता है.
18 सितंबर 2023 को सूर्यास्त का समय- 18:23 तक है, ये समय नई दिल्ली के अनुसार है.
इस मुहूर्त पर आप मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं.
Maa Parvati Names For Baby Girl in Hindi (माता पार्वती के नाम पर बेबी नेम)
Hartalika Teej 2023: हर तालिका का पर्व पर मां पार्वती की विशेष पूजा की जाती है, माता पार्वती के नाम पर लड़कियों के नाम यहां पर दिए जा रहे हैं.
- भाव्या (Bhavya): इस नाम का मतलब शानदार होता है.
- चित्रा (Chitra): इस नाम का मतलब ड्राइंग होता है.
- संकरी (Sankari): इस नाम का अर्थ देवी पार्वती है.
- तारणी (Tarini): इस नाम का अर्थ देवी पार्वती है.
- उमा (Uma): इस नाम का अर्थ देवी पार्वती है.
- जलोदरी (Jalodari): इस नाम का अर्थ है ईथर ब्रह्मांड का निवास.
- महातपा (Mahatapa): इस नाम का अर्थ है कठोर तपस्या से युक्त
- मन्हा (Manah): इस नाम का मतलब मन होता है.
- साध्वी (Saadhvi): धार्मिक महिलाएं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

