Hartalika Teej 2024 Highlights: बिछा दो फूल आंगन में मेरे भोलेनाथ आए हैं, हरियाली तीज पर फुलेरा का जानें महत्व
Hartalika Teej 2024 Highlights: हरतालिका तीज का व्रत आज रखा जाएगा. इस खास पर्व पर भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है. यहां पढ़ें इस व्रत का महत्व.
LIVE

Background
Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर फुलेरा का क्या महत्व है? (Hartalika teej phulera)
हरतालिका तीज पर फुलेरा का महत्व
हरतालिका तीज काफी कठिन व्रत माना जाता है. हरतालिका तीज की पूजा के दौरान शंकर भगवान के ऊपर फूलों की माला पहनाई जाती है. फुलेरा 5 प्रकार के फूलों से बनी एक माला होती है, जो भगवान शिव की 5 पुत्रियों (जया, विषहरा, शामिलबारी, देव और दोतली) का प्रतीक है।
Hartalika Teej 2024 Paran: हरतालिका तीज का उद्यापन कैसे होता है?
ज्योतिषविदों के मुताबिक हरतालिका तीज व्रत के उद्यापन करने का नियम होता है. 13 वर्ष से पहले हरतालिका तीज व्रत का उद्यापन नहीं किया जा सकता है. जो भी महिलाएं हरतालिका तीज व्रत रखती हैं तो उन्हें कम से कम 13 वर्ष के बाद इस व्रत का उद्यापन करना चाहिए.
Hartalika Teej 2024 : हरतालिका तीज में मेहंदी लगाने का महत्व
हरतालिका के दिन शादी-शुदा महिलाओं को मंहदी लगानी चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि हाथों में मंहदी लगाना सुहाग की निशानी होती है. माना जाता है जिन महिलाओं की मेहंदी अत्याधिक लाल होती है, उनके दांपत्य जीवन में कभी भी प्रेम कम नहीं होता.
Hartalika Teej 2024: प्रदोष काल की पूजा (Hartalika Teej Pradosh Kaal Puja)
हरतालिका तीज में पूजा करने के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त आज शाम को 06 बजकर 36 मिनट से शुरू होकर 06 बजकर 59 मिनट तक रहेगा. मतलब की प्रदोष काल में पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त तकरीबन 23 मिनट तक है.
Hartalika Teej 2024 Bhog: शिव-पार्वती को लगाएं इनका भोग
हरतालिका तीज के मौके पर भगवान शिव और मां पार्वती को इन चीजों का भोग लगाना बेहद शुभ होता है
- फल का भोग- फल में केला, सेब, अंगूर, संतरा, आम आदि भगवान शिव और माता पार्वती को काफी प्रिय भोग है.
- मिठाई का भोग- मीठे में आप खीर, मठरी, गुजिया, पेड़ा, बर्फी आदि मिठाइयों का भोग लगा सकते हैं.
- दूध का भोग - हरतालिका पर भगवान शिव के शिवलिंग पर दूध को चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है.
- पान का भोग- आप आज भगवान शिव को पान अर्पित करे, शिवजी को पान चढ़ाने से सभी बिगड़े काम बनते हैं.
- हलवा का भोग- हरतालिका पर भगवान शिव को हलवे का विशेष भोग लगाएं.
- सूखे मेवे का भोग - आज के दिन आप भगवान शिव और माता पार्वती को बादाम, काजू, पिस्ता आदि सूखे मेवे का भोग लगा सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

