Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज पर बन रहे इन दुर्लभ योग में करें गौरीशंकर पूजा, मिलेगा ग्रहों का विशेष वरदान
Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज 30 अगस्त 2022 को मनाई जाएगी. जानते है हरतालिका तीज पर क्या बन रहा है योग.
Hartalika Teej 2022 Shubh yoga: हरतालिका तीज का व्रत महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. हर साल भाद्र मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज की जाती है. विवाहित महिलाएं पति की लंबी उम्र और कुंवारी कन्याएं अच्छी जीवनसाथी को पाने की इच्छा के लिए ये व्रत जरूर रखती है. इस बार हरतालिका जीत पर अति दुर्लभ योग बन रहा है. जो न सिर्फ पूजा के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि इस संयोग में ग्रहों व्रतधारी पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा. आइए जानते है हरतालिका तीज पर क्या बन रहा है योग.
हरतालिका तीज 2022 योग (Hartalika Teej 2022)
शुभ योग
हरतालिका तीज 30 अगस्त 2022 (Hartalika Teej 2022 Date) को मनाई जाएगी. इस दिन शुभ योग और हस्त नक्षत्र का संयोग बन रहा है. बन रहा है. शुभ योग 30 अगस्त को 01 बजकर 04 मिनट से 31 अगस्त 2022 को 12 बजकर 4 मिनट तक रहेगा. शुभ योग में भोलेनाथ की पूजा से विशेष वरदान प्राप्त होगा.
हस्त नक्षत्र
हरतालिका तीज पर पर इस बार हस्त नक्षत्र भी रहेगा. शास्त्रों में हस्त नक्षत्र को बहुत ही शुभ माना गया है. हस्त नक्षत्र हाथ के आकार की तरह होता है इसमें 5 तारे आशीर्वाद की मुद्रा में नजर आते हैं. अखंड सौभाग्य और उत्तम वर की प्राप्ति के लिए इस नक्षत्र में पूजा शुभ फलदायी मानी गई है. हरतालिका तीज पर इस बार व्रतधारी को ग्रह नक्षत्रों का विशेष वरदान मिलेगा.
हरतालिका तीज महत्व
पौराणिक कथाओं के अनुसार मां पार्वती ने भोलेनाथ को पाने के लिए इस व्रत की शुरुआत की थी. इस दिन जो सुहागिन महिलाओं निर्जला व्रत रख, रात्रि जागरण कर महादेव और मां पार्वती की पूजा करती हैं उन्हें सौभाग्यवती होने का वरदान मिलता है. अच्छे वर की प्राप्ति के लिए कुंवारी लड़कियां भी ये व्रत रखती है. मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. शिव-पार्वती की कृपा से वैवाहिक जीवन में अपार खुशियों का आगमन होता है.
Chanakya Niti: इस चीज को बर्दाश्त करना जहर के समान, व्यक्ति की छवि हो सकती है खराब
Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज कब? पूजा में इन चीजों को जरूर करें शामिल, नोट करें पूजन सामग्री
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.