Hartalika Teej Wishes and Messages: भादो मास के शुक्ल पक्ष (shukla paksha of bhadrapad month) की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज (hartalika teej) मनाई जाती है. सनातन धर्म में हरतालिका तीज का विशेष महत्व है. इस दिन महिलाएं निर्जला और निराहार रहकर पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. कहते हैं आज के दिन भगवान शिव (lord shiv) ने माता पार्वती (mata parvati) को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. वहीं, माता पार्वती ने पति के रूप में भगवान शिव को पाने के लिए कठिन तपस्या की थी.


इसके बाद से इस व्रत को करने की परंपरा है. खैर, आज के दिन महिलाएं सोलह ऋंगार (solah shringar on hartalika teej) करके भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. इस दौरान एक-दूसरे को बधाई देने की भी परंपरा है. ऐसे में लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश (best wishes), व्हाट्स ऐप मैसेज (whats app message), व्हाट्सऐप स्टेटस (whats app status) लगाकर विश करते हैं. इतना ही नहीं, संदेश के जरिए व्रतधारी की सारी मनोकामना पूर्ण होने की कामना भी करते हैं. आज इस शुभ मौके पर आप भी अपनों को भेजें हरतालिका तीज के मैसेज (hartalika teej message) और संदेश.


1. हरतालिका तीज का त्यौहार है उमंगों का त्यौहार
फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार
दिल से आप सबको मुबारक हो प्यारा ये हरतालिका तीज का त्यौहार
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं


2. हरतालिका तीज का त्‍योहार आया है
अपने साथ खुशियां और नई उमंग लेकर आया है.
Happy Hartalika Teej 2021


3. हरतालिका तीज पर मांगो शिव से अखंड सुहाग का वरदान, 
शिव पूरी करेंगे तुम्हारी आस
Happy Hartalika Teej!


4. सावन के बाद भादो की तीज है सबसे बड़ी तीज
शिव से मांग लो अपने लिए सुहाग की खुशी
Happy Hartalika Teej!


5. भादो लाया है हरतालिका तीज का त्यौहार
बुला रही है आपको खुशियों की बहार.
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं


6. व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जनम में मिलन हो हमारा साथिया
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं


7. आया रे आया हरतालिका तीज का त्यौहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
हरतालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं


Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज के दिन यूं करें व्रत की शुरुआत, जानें पूजा करने के लिए कौन-सा समय है सही


Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज के दिन मेंहदी के बिना सूने न रह जाएं आपके हाथ, लगाएं शिव-पार्वती के ये Mehandi Latest Designs


Hartalika Teej 2021: हरितालिका तीज व्रत आज, भूलकर भी न करें ये काम, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त व विधि