Hartalika Teej Vrat 2022 Parana: शंकर-पार्वती के पुन: मिलन का प्रतीक हरतालिका तीज 30 अगस्त 2022 (Hartalika Teej 2022 Date) को है. हिंदू धर्म में इस व्रत की विशेष मान्यता है. कहते है जो स्त्रियां इस दिन 24 घंटे अन्न, जल का त्याग कर निर्जला व्रत रखती हैं वो सुहाग की दीर्धायु और मनचाहा पति का आशीर्वाद पाती हैं. हरतालिका तीज पर रात भर जागरण कर गौरीशंकर की पूजा का विधान है. इस दिन प्रदोष काल में पूजा का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं हरतालिका तीज पर प्रदोष काल (संध्या का समय) का पूजा मुहूर्त, कब और कैसे करें हरतालिका तीज व्रत का पारण.


हरतालिका तीज 2022 मुहूर्त  (Hartalika Teej 2022 muhurat)



  • भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि आरंभ- 29 अगस्त 2022, दोपहल 3.21

  • भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि समापन- 30 अगस्त 2022, दोपहर 3.34

  • सुबह पूजा का मुहूर्त- सुबह 06.05 - सुबह 08.38 AM (30 अगस्त 2022)

  • संध्या काल में पूजा का मुहूर्त- शाम 06.33 - रात 08.51 (30 अगस्त 2022)


कब करें हरतालिका तीज व्रत का पारण ? (When to break Hartalika Teej Vrat)


हरतालिका तीज पर 24 घंटे के लिए निर्जला व्रत रखा जाता है, हालांकि गर्भवती महिला और बुजुर्ग स्त्रियां को इस व्रत में फलाहार करने की छूट है. धार्मिक मान्यता है कि हरतालिका तीज व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय से पूर्व हरतालिका तीज की आखिरी पूजा के बाद किया जाता है. इस साल हरतालिका तीज व्रत का पारण 31 अगस्त 2022 को किया जाएगा.


कैसे खोलें हरतालिका तीज का व्रत ? (How to break Hartalika Teej Vrat)


हरतालिका तीज का व्रत निराहार और बिना पानी पीए रखा जाता है, इसलिए अगले दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान के बाद गौरीशंकर की पूजा करें, उनका विसर्जन करने के बाद जल ग्रहण कर व्रत खोलें. फल, खीरा, प्रसाद में चढ़ाए मिष्ठान से भी हरतालिका तीज व्रत का पारण कर सकते हैं. नियमानुसार इस व्रत का पारण कभी भी नमकयुक्त या तले हुए भोजन से न करें.


कब किया जाता है हरतालिका तीज व्रत का उद्यापन ? (Hartalika Teej Vrat Udhyapan)


शास्त्रों के अनुसार हरतालिका तीज का व्रत एक बार शुरु करने के बाद कभी बीच में छोड़ा नहीं जाता. धर्म ग्रंथों के मुताबिक हरतालिका तीज व्रत का उद्यापन इसी दिन किया जाता है. मान्यता के अनुसार उद्यापन में विधिवत देवो के देव महादेव और देवी पार्वती का पूजन करें, ब्राह्मणों को भोजन कराएं और दान दक्षिणा दें. इस दिन सुहागिन स्त्रियों को सुहाग की सामग्री देना शुभ होता है.


Hartalika Teej Vrat 2022: हरतालिका तीज पर कल इस शुभ मुहूर्त में करें गौरीशंकर का पूजन, जानें पूजा विधि और नियम


Happy Hartalika Teej 2022 Wishes: हरतालिका तीज पर अपनों को इन शुभकामना संदेश के जरिए दें बधाई


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.