Hastrekha Gyan : रेखाओं की तरह हाथ का अंगूठा भी व्यक्ति के भविष्य के बारे में बताता है. अंगूठे का आकार और इस पर दिखाई देने वाली रेखाओं को उतना ही महत्व होता है जितना की हाथ की अन्य रेखा का होता है. अंगूठे के बारे में जानते हैं-


हस्तरेखा विज्ञान में हाथ के अंगूठे को बहुत प्रभावी माना गया है. हाथ का अंगूठा अगर पीछे की तरफ झुकता है तो इससे पता चलता है कि व्यक्ति दूसरों की बातों को सुनता है और समय आने पर उन पर अमल भी करता है. अगर ये अंगूठा बहुत अधिक लचीला है तो ऐसे व्यक्ति का दूसरे लोग फायदा भी उठा लेते हैं जिस कारण कभी कभी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है.


हाथ का अंगूठे में अगर पोर समान दूरी पर हैं तो इसका मतलब होता है कि व्यक्ति की सोचने और समझने की शक्ति अच्छी है. समय आने पर ऐसे व्यक्ति दिमाग का पूरा इस्तेमाल करते हैं. अंगूठा अगर लंबा और सुंदर है तो व्यक्ति अच्छे विचारों वाला होता है. वहीं जिनका अंगूठा मोठा और देखने में भद्दा लगे ऐसे लोग क्रोधी होते हैं. क्रोध के दौरान ऐसे लोग अपना दिमागी संतुलन भी खो देते हैं.


अंगूठा के बीच में अगर यव का निशान हो तो ये सबसे अच्छा माना जाता है. जिन हाथों में यह निशान पाया जाता है वे जीवन में बहुत ही सफल होते हैं. ऐसे लोग जिस क्षेत्र में भी होते हैं उसमें वे सर्वोच्चता को स्पर्श करते हैं. अंगूठे पर यव का निशान हो तो ऐसे व्यक्ति अपने परिवार और कुल का नाम रोशन करते हैं. ऐसे लोग सम्मानित होते हैं. इनकी ख्याति दूर दूर फैलती है. ऐसे व्यक्ति को जीवन में हर प्रकार की सुख सुविधाएं मिलती हैं.


हस्तरेखा: हाथ की ये रेखा बताती है व्यक्ति के दिमाग की स्थिति