Hawan Rituals in Hindi: हवन में आम की लकड़ियों का क्यों किया जाता है इस्तेमाल, होते हैं चमत्कारिक लाभ
Astro Tips: नया ऑफिस, दुकान या फिर नया घर हर व्यक्ति प्रवेश करने से पहले हवन जरूर कराता है ताकि उस जगह का शुद्धिकरण कर नकारात्मक ऊर्जा को दूर किया जा सके.
Hawan Rituals in Hindi: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य करने से पहले हवन करवाना शुभ मानते हैं. ऐसी मान्यता है कि हवन से घर में सुख समृद्धि आने के साथ आस-पास का वातावरण भी शुद्ध होता है साथ ही नए काम में सफलता मिलती है और जीवन में सुख-शांति आती है. हवन के दौरान ज्यादातर आम की लकड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है. आखिर हवन में आम की लकड़ियों का ही प्रयोग क्यों किया जाता है? इसका क्या महत्व आइए जानें .
- ऐसा माना जाता है कि आम की लकड़ी पवित्रता, उर्वरता और देवत्व का प्रतीक है. इसी वजह से इन लकड़ियों का इस्तेमाल हवन जैसे बड़े अनुष्ठान में किया जाता है.
- हवन के द्वारा न सिर्फ मनुष्य बल्कि वनस्पतियों एवं फसलों को नुकसान पहुचाने वाले बैक्टीरिया का भी नाश होता है. जिससे फसलों में रासायनिक खाद का प्रयोग कम हो सकता है.
- आम की लकड़ी विशेष रूप से लाभदायक होता है और घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है.
- यह सकारात्मकता का संचार करता है. इसके अलावा यह मानसिक तनाव को दूर करता है और मानसिक शांति प्रदान करता है।
- कहते हैं कि हवन में आम की लकड़ी का प्रयोग करने से वर और वधु के जीवन में सुख-शांति व समृद्धि आती है. इनके बीच में किसी बात को लेकर गंभीर लड़ाई नहीं होती और वे प्रेम-पूर्वक रहते हैं.
- घर में नए शिशु के जन्म पर भी हवन कराया जाता है. इससे शिशु ग्रह दोषों से बचता है और एक स्वस्थ्य जीवन जीता है.
- एक अध्ययन के अनुसार जब आम की लकड़ी जलती है तो इसमें से फॉर्मिक एल्डिहाइड नामक गैस निकलती है. ये खतरनाक बैक्टीरिया और जीवाणुओं को मारने का काम करती है. इससे वातावरण शुद्ध होता है. इससे प्रदूषित वायु को शुद्ध करने में मदद मिलती है. वातावरण में मौजूद खतरनाक बैक्टीरिया खत्म होते हैं. इसके अलावा हवन के धुएं से टाइफाइड जैसे खतरनाक रोग फैलाने वाले जीवाणु भी मर जाते हैं. इससे फेफड़ें और श्वास संबंधी समस्याएं दूर होती है. ये शरीर को शुद्ध करता है.
- आम की लकड़ी का इस्तेमाल जब हवन के दौरान किया जाता है तो हवन सामग्री के साथ जलाने से हानिकारक जीवाणुओं को कम करके हवा को शुद्ध और कीटाणुरहित किया जाता है. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार आम जलने पर बुरी आत्माओं और किसी भी नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें - Importance of Garuda Ghanti: गरुड़ घंटी का इस्तेमाल पूजा में क्यों होता है? जानिए इसका धार्मिक महत्त्व
Krishna Morpankh: श्रीकृष्ण मुकुट में क्यों लगाते हैं मोरपंख, जानें ये 3 वजह
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें