Hazrat Ali Birthday: इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से रजब का महीना चल रहा है और आज रजब की 13 तारीख है. ये तारीख वो है जब इस्लाम के चौथे खलीफा और शिया मुसलमानों के मुताबिक पहले इमाम हजरत अली इब्ने अबुतालिब इस दुनिया में आए थे. दुनियाभर में आज का दिन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. तीस आमूल फील पैगंबर मौहम्मद के दामाद हजरत अली का जन्म आज के दिन हुआ था. खास बात ये है कि हजरत अली का जन्म मुसलमानों के पवित्र स्थल माने जाने वाले मक्का के खान ए काबा में हुआ था.

ऐसी मान्यता है कि हजरत अली की माता फातेमा बिन्ते असद हजरत अली के जन्म से पहले खान ए काबा के पास गईं और उनके जाते ही दीवार में दरार पैदा होकर एक दरवाजा बना जिसके बाद फातेमा बिन्ते असद खान ए काबा के अंदर गईं. तीन दिन तक बिन्ते असद काबे में रहीं और तीसरे दिन हजरत अली की विलादत (जन्म) हुई.

हर साल 13 रजब के दिन मुसलमान जश्न मनाते हैं. कई मस्जिदों को सजाया जाता है. दरगाहों में कव्वाली का आयोजन किया जाता है. खाने-पीने का इंतजाम किया जाता है. मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे की दावत करते हैं और खुशियां बांटते हैं.

हजरत अली को सुन्नी मुसलमान चौथा खलीफा मानते हैं जबकि शिया मुसलमान उन्हें अपना पहला इमाम मानते हैं. हजरत अली ने 656 ईस्वी से लेकर 661 ईस्वी तक शासन किया. हजरत अली को उनकी बहादुरी, इंसाफ, ईमानदारी और नैतिकता के लिए पहचाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि उनकी हुकूमत के दौरान कोई भी भूखा नहीं सोया और किसी के साथ अन्याय नहीं हुआ. हजरत अली के कई ऐसे संदेश हैं जिन्हें लोग अपनी जिंदगी में अपनाकर जिंदगी को आसान और बेहतर बना सकते हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में लोगों को इंसानियत का पाठ पढ़ाया.

हजरत अली के खास संदेश



  • सबसे बड़ा गुनाह वो है जो गुनाह करने वाले की नजर में छोटा हो.

  • शिक्षा सबसे कीमती चीज है और इस कीमती चीज को कोई नहीं चुरा सकता.

  • अगर आपने किसी को उसकी दौलत की वजह से सम्मान दिया तो आपने अपना ईमान खो दिया.

  • सबसे अच्छी नजर वो है जो सच्चाई का सामना करती है.

  • हजरत अली कहते हैं कि खुशी में किसी से कोई वादा नहीं करो और गुस्से की हालत में कोई फैसला नहीं करो.


ये भी पढ़ें: Ramadan 2024 Date: माह-ए-रमजान का पहला रोजा कब रखा जाएगा, इस बार क्या है ख़ास जानें



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.