Hindi Diwas 2023: हिंदी दिवस पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत बधाई संदेश और कहें ‘हिंदी हैं हम’
Hindi Diwas 2023: हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. 1949 को हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था.हिंदी केवल भाषा नहीं बल्कि हमारी पहचान है. इसलिए हम भारतवासी गर्व से कहते हैं हिंदी हैं हम.
![Hindi Diwas 2023: हिंदी दिवस पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत बधाई संदेश और कहें ‘हिंदी हैं हम’ hindi diwas wishes quotes 2023 status in hindi images Messages WhatsApp Facebook Status Hindi Diwas 2023: हिंदी दिवस पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत बधाई संदेश और कहें ‘हिंदी हैं हम’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/f4b585976201f3470938bddc3a516bab1694611959713466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hindi Diwas 2023: भारत में कई भाषाएं बोली जाती हैं, जिसमें हिंदी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. साथ ही यह राजकीय भाषा भी है. 14 सितंबर 1949 को हिंदी भाषा को राजभाषा घोषित किया गया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि, हिंदी ऐसी चौथी भाषा है, जोकि दुनियाभर में सबसे अधिक बोली जाती है.
हिंदी भाषा को प्रोत्साहित करने, हिंदी के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने और इसकी समृद्धि व विकास के लिए हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है. हिंदी दिवस के खास मौके पर आप भी अपने रिश्तेदारों, करीबियों और दोस्तों को शुभकामनाएं संदेश भेजकर इस दिन की बधाई दे सकते हैं.
हिंदी दिवस को भारतवर्ष में एक पर्व की तरह मनाया जाता है. इसलिए इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं हिंदी दिवस के कुछ खास विशेज, कोट्स, शायरी और संदेश जिसे आप अपनों को भेज सकते हैं.
हिंदी दिवस 2023 शुभकामना संदेश (Hindi Diwas 2023 Wishes)
हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की शक्ति है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं..
हिंदी है भारत की बिंदी,
ये भारत की शान है
इसके बूते बढ़ रहा है देश
ये हमारे देश की आन बान और शान है
हिंदी दिवस 2023 की शुभकामनाएं
हम सब मिलकर दे सम्मान,
निज भाषा पर करें अभिमान,
हिंदुस्तान के माथे की बिंदी,
जन-जन की आत्मा बने हिंदी.
Happy Hindi Diwas 2023
कबीर का गायन है हिंदी,
सरल शब्दों में कहा जाए,
तो जीवन की परिभाषा है हिंदी.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जैसे रंगों के मिलने से खिलता है बसंत,
वैसे भाषाओं की मिश्री सी बोली है हिंदी
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान है भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा.
हिंदी दिवस की बधाई.
हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,
हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है.
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं,
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)