Hindu Nav Varsh 2023 Wishes: नव संवत्सर की सुबह समृद्धि लाए....इन संदेशों से अपनों को दें हिंदू नववर्ष की बधाई
Hindu Nav Varsh Shubhkamnaye: 22 मार्च 2023 से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 का आगाज हो रहा है. इस साल अपने दोस्तों और करीबियों को कुछ खास अंदाज में हिंदू नववर्ष 2023 की शुभकामनाएं दें
Hindu Nav Varsh Shubhkamnaye: 22 मार्च 2023 से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 का आगाज हो रहा है. इसे नव संवत्सर के नाम से भी जाना जाता है. हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नववर्ष की शुरुआत होती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार इसमें भी 12 महीनें होते हैं, पहला माह चैत्र और आखिरी फाल्गुन मास होता है. हिंदू नववर्ष का अलग-अलग राज्यों में विभिन्न नामों से जाना जाता है और इसे मनाने का तरीका भी अलग होता है, जैसे महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक इस दिन को उगादी, पंजाब में बैसाखी और सिंधी चेती चंडी के नाम से मनाते हैं.इस बार हिंदू नववर्ष 2023 के राजा बुध और मंत्री शुक्र ग्रह होंगे. इस साल अपने दोस्तों और करीबियों को कुछ खास अंदाज में हिंदू नववर्ष 2023 की शुभकामनाएं दें और भेजें ये खूबसूरत मैसेज, वॉलपेपर और इमेज.
नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नववर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नववर्ष
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
मुबारक हो आपको हिंदू नववर्ष का त्योहार
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी को शुभ को नववर्ष हर बार
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर
खुशियों से बीते नववर्ष का हर एक पल
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080
हर सुबह आपकी समृद्धि लाए
हर दोपहर विश्वास दिलाए
हर शाम उम्मीदें लाए
और हर रात सुकून से भरी हो
हिंदू नववर्ष में आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से
विद्या मिले सरस्वती से, धन-समृद्धि मिले लक्ष्मी से
जीवनभर प्यार मिले सब से
नववर्ष का मंगलमय सूर्य आपके जीवन में
खुशहाली का इंद्रधनुष खिलाए
इस साल आपकी समस्त मनोकामना पूरी हो जाए
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान और हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं
रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नये गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
Chanakya Niti: पति को कभी नहीं बताएं ये 3 राज, सुखी गृहस्थी में लग जाती है आग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.