Hindu Nav Varsh 2024: हिंदू नववर्ष कब से शुरू हो रहा है? इस बार क्या है विशेष, यहां जानें
Hindu Nav Varsh 2024: चैत्र शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि का बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व है क्योंकि इसी दिन चैत्र नवरात्रि और नए हिंदू वर्ष की शुरुआत होती. जानें इस साल हिंदू नववर्ष 2024 की डेट, महत्व
Hindu Nav Varsh 2024, Vikram Samvat 2081: हर साल हिंदूओं का नया साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है. इस बार हिंदू नववर्ष 9 अप्रैल 2024 से शुरू होगा.इसी दिन से विक्रम संवत 2081 और चैत्र नवरात्रि की शुरुआत भी होगी.
इस दिन को भारत देश में अलग-अलग नामों से जाना जाता है, जैसे गुड़ी पड़वा, चेती चंड, युगादि, नव संवत्सर आदि पर्व मनाए जाते हैं. हिंदू नववर्ष में भी 12 महीने होते हैं जिनका अपना खास महत्व है. जानें हिंदू नववर्ष 2024 के पहले दिन क्या करें, आपके लिए कैसा रहेगा ये पूरा साल
कौन होगा हिंदू नववर्ष 2024 का स्वामी ?
ज्योतिष गणना के अनुसार, हिन्दू नव वर्ष का पहला दिन जिस भी दिवस पर पड़ता है पूरा साल उस ग्रह का स्वामित्व माना जाता है. 9 अप्रैल से शुरू होने वाला नव विक्रम संवत 2081 ((Vikram Samvat 2081) को 'क्रोधी' नाम से जाना जाएगा यानी इस साल संवत के राजा मंगल और मंत्री शनि होंगे.
- जानकारों के अनुसार मंगल का राजा और शनि के मंत्री होने से यह साल मुश्किल भरा होगा.
- विश्व में आर्थिक मंदी के हालात जन्म लेंगे, कोई नई महामारी आ सकती है.
- इस साल तूफान, भूकंप और बाढ़ से जानमाल के नुकसान की ज्यादा आशंका है.
क्यों मनाया जाता है हिंदू नववर्ष (Why we Celebrate Hindu Nav Varsh)
भारतीय संस्कृति में ऐसी मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा ने इसी दिन से सृष्टि की रचना की शुरुआत की थी. चैत्र माह और हिन्दू नव वर्ष का पहला त्यौहार नवरात्रि पड़ता है जिसमें 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूर्ण श्रद्धा से पूजा की जाती है. विक्रमादित्य ने अपने नाम से संवत्सर की शुरुआत भी चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को ही की थी. एक कारण ये भी है हिंदू नववर्ष को विक्रमी संवत्सर भी कहा जाता है. मान्यता है हिंदू नववर्ष के पहले दिन सूर्य, देवी दुर्गा की आराधना करने वालों का पूरा साल सुखमय रहता है
हिंदू कैलेंडर 2024 (Hindu Calendar Month 2024)
चैत्र माह 2024 - 26 मार्च 2024 - 23 अप्रैल 2024
वैशाख माह 2024 - 24 अप्रैल 2024 - 23 मई 2024
ज्येष्ठ माह 2024 - 24 मई 2024 - 22 जून 2024
आषाढ़ माह 2024 - 23 जून 2024 - 21 जुलाई 2024
सावन माह 2024 - 22 जुलाई 2024 - 19 अगस्त 2024
अश्विन माह 2024 - 19 सितंबर 2024 - 17 अक्टूबर 2024
कार्तिक माह 2024 - 18 अक्टूबर 2024 - 15 नवंबर 2024
मार्गशीर्ष माह 2024 - 16 नवंबर 2024 - 15 दिसंबर 2024
पौष माह 2024 - 16 दिसंबर 2024 - 13 जनवरी 2025
माघ माह 2025 - 14 जनवरी 2025 - 12 फरवरी 2025
फाल्गुन माह 2025 - 13 फरवरी 2025 - 14 मार्च 2025
Karwa Chauth 2024 Date: करवा चौथ 2024 में कब ? जानें डेट, पूजा मुहूर्त, चांद निकलने का समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.