Hindu Shastra, Hair Wash Shubh-Ashubh Days: हिंदू धर्म शास्त्रों में केवल पूजा पाठ ही नहीं बल्कि लगभग सभी कार्यों के लिए जरूरी नियम और दिन बताए गए हैं. इन नियमों का पालन करने से ही घर पर सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है. हिंदू धर्म  में घर की महिलाओं को घर की लक्ष्मी माना जाता है. घर की सुख-समृद्धि घर की लक्ष्मी यानी महिला से ही जुड़ी होती है.


ऐसे में यह बेहद जरूरी होता है कि घर की महिलाओं को शास्त्रों में बताए इन नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. अगर महिला अशुभ कार्यों को करती है या नियमों का पालन नहीं करती तो इसका प्रभाव घर-परिवार पर पड़ता है और घर की सुख-समृद्धि से लेकर आर्थिक स्थिति तक प्रभावित होती है. इन्हीं नियमों में एक है बाल धोने के नियम और दिन.



महिलाओं के बाल के शुभ-अशुभ दिन



  • शास्त्रों में महिलाओं के बाल धोने से जुड़े नियम और शुभ-अशुभ दिनों के बारे में बताया गया है. विवाहित स्त्री और कुंवारी कन्या के बाल धोने के दिनों में अंतर होता है.

  • कुंवारी लड़कियों को बुधवार के दिन बाल नहीं धोना चाहिए. ऐसा करने से भाई को कष्ट झेलना पड़ सकता है.

  • खासकर जिनके छोटे भाई होते हैं, उन्हें तो बुधवार के दिन विशेषरूप से बाल नहीं धोना चाहिए.

  • आमतौर पर किसी विशेष त्योहार, शुभ मुहूर्त आदि पर महिलाएं बाल धोती हैं. लेकिन शास्त्रों के अनुसार शुभ दिन या मुहूर्त में कभी भी महिलाओं को बाल नहीं धोना चाहिए. अगर आपको बाल धोना है तो शुभ तिथियों से एक दिन पूर्व बाल धो लें.

  • शास्त्रों के अनुसार, महिलाओं को अमावस्या, पूर्णिमा , एकादशी या व्रत वाले दिन भी बाल नहीं धोने चाहिए. यदि किसी कारण इन दिनों में बाल धोना पड़े तो पहले बालों में कच्चा दूध लगाएं, फिर बाल धोएं.

  • गुरुवार के दिन सुहागिन महिलाओं को भूलवश भी बाल नहीं धोना चाहिए. ऐसा करने से सुहाग और आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है.

  • बाल कटवाने और धोने के लिए शुक्रवार के दिन को बहुत ही शुभ माना गया है. इसलिए महिलाओं को और खासकर जो महिलाएं किसी पुत्र की माता हैं, उन्हें शुक्रवार के दिन बाल धोना शुभ माना जाता है.

  • शुक्रवार के दिन बाल धोने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है. क्योंकि यह दिन मां लक्ष्मी का दिन होता है.

  • बाल धोने के लिए शनिवार का दिन भी बहुत शुभ नही माना जाता है. साथ ही शनिवार के दिन बालों में तेल भी नहीं लगाना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Surya Grahan 2023 Date: सूर्य ग्रहण में सूतक काल लगेगा या नहीं? जानें कब-कहां दिखाई देगा, देखें पूरी डिटेल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.