Hindu Temple: हीरे-जवाहरात से भरी हैं इन मंदिरों की तिजोरियां, दान में आते हैं अरबों-खरबों रूपये
Hindu Temple: भारत में कई ऐसे मंदिर हैं, जहां सालभर में लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इतना ही नहीं, लोगों के साथ-साथ यहां अरबों-खरबों रूपये का चढ़ावा आता है.
Hindu Temple: भारत में कई ऐसे मंदिर हैं, जहां सालभर में लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इतना ही नहीं, लोगों के साथ-साथ यहां अरबों-खरबों रूपये का चढ़ावा आता है. भारत में छोटे-बड़े मंदिरों को मिलाकर कुल 20 लाख मंदिर हैं. इन मंदिरों में अलग-अलग भगवान की प्रतिमाएं है.
यहां तक कि कई मंदिर तो विदेशों में भी फेमस है. कोई मंदिर अपनी बनावट के लिए प्रसिद्ध है, तो कोई अपने मंदिर के कारण. वहीं, कुछ मंदिर अपनी मान्यता है के कारण जगप्रसिद्ध हैं. हाल ही में एक मंदिर को साल 1 जनवरी 2021 से 30 दिसंबर 2021 में 833 करोड़ का दान मिला है. आइए जानते हैं देश के ऐसे ही कुछ धनी मंदिरों के बारे में.
तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर, आंध्रप्रदेश (Tirupati Venkateswara Temple)
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर (Tirupati Venkateswara Temple) जग प्रसिद्ध है तिरपति वेंकटेश्वर मंदिर की गिनती भारत के सबसे धनी मंदिरों में से एक है. बता दें कि इस मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर या बालाजी भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित है. हाल ही में हुई गणना के मुताबिक इस मंदिर में 1 जनवरी 2021 से 30 दिसंबर 2021 से दान पात्र में 833 करोड़ का दान आया है.
इस मंदिर की ट्रस्ट तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के पास 9 हजार किलो सोना उपलब्ध है. जिसमें 7235 किलो सोना देश के 2 बैंक में रखा गया है. बाकि 1934 किलो सोना ट्रस्ट ने अपने पास रखा हुआ है. मंदिर के पास करीब 1000-1200 करोड़ का चढ़ावा हर साल आता है.
ये भी पढ़ेंः Palmistry: उंगलियों की बनावट में भी छिपे हैं कई राज, जानें क्या कहती हैं आपकी उंगलियां
पद्मनाभ स्वामी मंदिर, त्रिवेन्द्रम (Padmanabha swamy Temple)
केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) शहर में स्थित पद्मनाभ स्वामी मंदिर देश के अमीर मंदिरों से एक है. पद्मनाभ मंदिर के खजाने में सोना, हीरे-जवाहरात, रत्न आदि शामिल हैं. ये देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है. सुत्रों की मानें तो इनके पास लगभग 20 मिलियन डॉलर यानी 1,48,681 करोड़ से ज्यादा की सपंत्ति है.
साईं बाबा मंदिर, शिरडी (Sai Baba Temple)
महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित साईं बाबा मंदिर देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब प्रसिद्ध है. साईं बाबा का मंदिर तीसरे सबसे अमीर मंदिर में शामिल है. खबरों की मानें तो मंदिर के बैंक खाते में करीब 32 करोड़ का सोना, 4428 किलो चांदी और लगभग 1,800 करोड़ रुपये मौजूद हैं. बता दें कि अनुमान के मुताबिक शिरडी साईं मंदिर में करीब 360 करोड़ रुपये हर साल चंदे के रूप में आता है.
ये भी पढ़ेंः Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर ये 3 विशेष संयोग बना रहे हैं पर्व को खास, ये कार्य करना होता है फलदायी
वैष्णो देवी मंदिर, जम्मू (Vaishno Devi Temple)
जम्मू के कटारा में स्थित वैष्णो देवी मंदिर में साल भर श्रद्धालु की खूब भीड़ देखने को मिलती है. जो मां के दर्शन को पहुंचते हैं. सुत्रों की मानें तो वैष्णों देवी मंदिर में हर साल करीब 500 करोड़ से भी ज्यादा का चंदा दान के रूप में आता है.
श्री सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई (Shri Siddhi Vinayak Temple)
मुंबई का प्रसिद्ध गणपति मंदिर सिद्धिविनायक मंदिर देश के सबसे फेमस मंदिरों में से एक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धिविनायक मंदिर की औसत वार्षिक आय लगभग 48 करोड़ रुपये से 125 करोड़ रुपये के बीच है. मंदिर की कोटिंग सोने से की गई है. इतना ही नहीं, इसे कलकत्ता के एक बिजनेसमैन ने दान किया था.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.