Holi 2020 : इस मुहूर्त में करें होली की पूजा, दूर होंगे कष्ट, नहीं रहेगी धन की कमी
होली का पर्व आने वाला है. इस बार की होली बहुत महत्वपूर्ण है. विशेष योग में होली मनाई जाएगी. शुभ मुहूर्त में होली की पूजा करने से कई प्रकार के कष्ट दूर होंगे.
होली 2020 : होली की तैयारियां जोर पड़कने लगी हैं. 9 और 10 मार्च को इस बार होली का पर्व मनाया जा रहा है. इस बार की होली कई मायनों में खास है. इस बार होली की विशेष बात ये हैं कि इस बार होली भद्रा रहित है. शुभ मुहूर्त में होली की पूजा करने से कई प्रकार के कष्ट दूर होते हैं और मनाकोमना पूर्ण होती है. जानते हैं होली की पूजा और मुहूर्त के बारे में-
3 मार्च 2020 से होलाष्टक लग चुके हैं. जैसे ही होलाष्टक समाप्त होंगे होली का पर्व शुरू हो जाएगा. 9 मार्च 2020 को होली का दहन किया जाएगा. 9 मार्च को छोटी होली है. 10 मार्च 2020 को रंग की होली खेली जाएगी.
होली की पूजा से लाभ
होली की पूजा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. सुख समृद्धि आती है. इस दिन पूर्वजों की भी पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से पूर्वजों का आर्शीवाद बना रहता है. जिस कारण जीवन में आने वाली अड़चनों से मुक्ति मिलती है.
संकटों से मिलती है मुक्ति
जिन लोगों के जीवन में किसी प्रकार का संकट चल रहा है. जैसे रोग बना हुआ है. कोर्ट कचहरी का कोई मामला लंबे समय से चल रहा है. धन की कमी बनी हुई है. कर्ज नहीं चुका पा रहे हैं. मकान बनाने में दिक्कत आ रही है या फिर घर में किसी प्रकार की कलह बनी हुई तो इस दिन शुभ मुहूर्त में होली की पूजा करने से इन दिक्कतों से निजात मिलती है.
इस बार होली है भद्रा रहित
9 मार्च 2020 को फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाएगा. इस बार होली भद्रा रहित रहेगी. 9 मार्च को भद्रा दोपहर 1 बजकर 11 मिनट तक रहेगी.
होली 2020 का शुभ मुहूर्त
होलिका दहन: 9 मार्च 2020 होलिका दहन का मुहूर्त: 18:26 से 20:52 बजे होली पर्व: 10 मार्च 2020 पूर्णिमा तिथि आरंभ: 9 मार्च 2020 को 03:03 बजे से पूर्णिमा तिथि समाप्त: 9 मार्च 2020 को 23:17 बजे
Coronavirus : क्या है होलाष्टक और कोरोना वायरस का कनेक्शन, कैसे इन 8 दिनों में करें बचाव