Holi 2020: जानें 'होली' का शुभ मुहूर्त और इस बार बनने वाले विशेष योगों के बारें में
होली का पर्व उल्लास का पर्व है. इस पर होली पर कई विशेष योग भी बन रहे हैं जिस कारण इस बार की होली खास है. पंचांग के अनुसार होली का शुभ मुहुर्त क्या है आइए जानते हैं...
होली 2020 : होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं. होली के रंगों में बाजार पूरी तरह से रंग चुके हैं. होली को रंगों का पर्व भी कहा जाता है. होली की शुरूआत होलाष्टक से मानी जाती है. 3 मार्च को होलाष्टक लग जाएगा. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं ऐसी मान्यता है. पूरे देश में होली का पर्व 9 और 10 मार्च को मनाया जाएगा.
होली के पर्व पर इस बार कई शुभ योग बन रहे हैं. इस बार की होली की सबसे खास बात ये है कि इस बार की होली भद्रा रहित है. इसके अलावा भी कई अन्य शुभ मुहूर्त भी इस होली पर हैं. इस बार 9 मार्च को छोटी होली है और बड़ी होली 10 मार्च को है. रंगों की होली 10 मार्च को खेली जाएगी. 9 मार्च2020 को फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाएगा. इस बार होली भद्रा रहित रहेगी. इस कारण इस बार की होली को बहुत ही शुभ माना जा रहा है. 9 मार्च को भद्रा दोपहर 1 बजकर 11 मिनट तक रहेगा.
इस दिन ध्वज एवं गजकेसरी योग भी बन रहा है. यही नहीं 10 मार्च को त्रिपुष्कर योग भी बन रहा है. होली पर गुरु और शनि अपनी अपनी राशि में होगें जिस कारण भी विशेष योग बन रहा है. इस दिन पूजा का विशेष महत्व माना गया है.
होली का शुभ मुहूर्त
होलिका दहन: 9 मार्च 2020 होलिका दहन का मुहूर्त: 18:26 से 20:52 बजे होली पर्व: 10 मार्च 2020 पूर्णिमा तिथि आरंभ: 9 मार्च 2020 को 03:03 बजे से पूर्णिमा तिथि समाप्त: 9 मार्च 2020 को 23:17 बजे
Vastu Tips: मकान बनाने में दिक्कत आ रही है तो करें ये उपाय