होली 2020: होली की पूजा, शुभ मुहूर्त को जानना बहुत जरूरी है. किसी भी पूजा पूर्ण लाभ तभी प्राप्त होता है जब उसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर उसे विधि विधान से किया जाए. इस बार होली की पूजा क्यों है खास और उसकी विधि को क्या है आइए जानते हैं.


इस बार होली पर गुरु और शनि अपनी अपनी राशि में एक साथ होंगे. यह संयोग कई बरसों के बाद बन रहा है. इस संयोग के कारण गुरु अपनी राशि धनु और शनि अपनी राशि मकर में विराजमान रहेंगे. इस बार पारिजात, वेशि और बुधादित्य योग का भी निर्माण हो रहा है. ज्योतिष में इन योगों को बहुत ही शुभ योग माना जाता है. वहीं एस्ट्रोलॉजर शिल्पा राना की मानें तो होली पर गजकेशरी, सर्वार्थ सिद्धियोग का भी योग बन रहा है.


होलिका दहन पर बनने वाले योग की बात करें तो इस दौरान ध्वज योग,अमृत योग और सौभाग्यसुंदरी योग का महासंयोग बन रहा है. पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में होलिका दहन होने से ध्वजा योग का निर्माण हो रहा है.


होलिका पूजा मंत्र

अहकूटा भयत्रस्तै: कृता त्वं होलि बालिशै:


अतस्तां पूजयिष्यामि भूति भूति प्रदायिनीम.


9 मार्च 2020 होलिका दहन शुभ मुहूर्त

  • शाम 6.22 बजे से रात 8.49 बजे

  • भद्रा पूंछ : सुबह 9.50 से 10.50

  • भद्रा मुख : सुबह 10.51 बजे से दोपहर 12.32 बजे तक