फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाता है. हर कोई एक-दूसरे को गिले-शिकवे मिटा कर गले लगाते हैं और रंग या गुलाल से होली का त्योहार मनाते हैं. लेकिन आपस में होली खेलने से पहले भगवान को भी होली का रंग लगाया जाता है. मान्यता है कि अगर भगवान के राशि के अनुसार रंग का चुनाव करके रंग लगाएंगे तो ये बहुत खास होगा. 


मेष राशि- मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल है. इसके देवता भगवान विष्णु और नरसिंह माने जाते हैं. वहीं, लाल रंग को ऊर्जा और प्यार का प्रतीक माना गया है. इसलिए सुबह सबसे पहले श्री विष्णु जी को लाल रंग अवश्य लगाएं. 


वृषभ राशि- वृषभ राशि के देवी- देवता श्री कृष्ण ,गणेश और नव दुर्गा  माने जाते हैं. इसलिए भगवान को हरा रंग अर्पित करें. 


मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों के देवी-देवता भगवान गणेश और देवी सरस्वती हैं. इसलिए इस राशि के जातक को देवी को हरा, काला और हल्का नीला रंग अर्पित करें.इससे उनके जीवन में शांति बनी रहेगी और उनके घर खुशियां दस्तक देंगी. 


कर्क राशि- कर्क राशि के देवता श्री राम और भगवान शिव हैं. होली के दिन इस राशि के जातक सफेद, लाल और पीला भगवान को अर्पित करें. इसके प्रयोग से करियर में तरक्की मिलती है. 


सिंह राशि- सिंह राशि के जातक श्री लक्ष्मी जी और भगवान विष्णु हैं . इसलिए होली पर भगवान को पीला और लाल रंग अर्पित करें. इससे जीवन में आत्मविश्वास और ऊर्जा बढ़ेगी. 


कन्या राशि- कन्या राशि के जातक रुद्र देव और महा काली हैं. बैंगनी या लाल रंग का इस्तेमाल करने पर जीवन में सफलता आती है. 


तुला राशि- हनुमान जी और भगवान शिव को तुला राशि के देव कहा जाता है. इसलिए होली के दिन इस राशि के जातक नीला, गुलाबी या हरे रंग का इस्तेमाल करें. इससे जीवन में मधुरता आती है. 


वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के लोग श्री राम और मां लक्ष्मी द्वारा पूजे जाते हैं. इस राशि के जातक भाग्य चमकाने के लिए मेहरून और बैंगनी रंग अर्पित करें. इससे जातकों का स्वयं पर विश्वास बनेगा.


धनु राशि- धनु राशि के देवता हनुमान जी और भगवान विष्णु कहलाते हैं. होली पर जीवन में मधुरता लाने के लिए भगवान को हरा, लाल रंग अर्पित करें. 


मकर राशि- देवी महालक्ष्मी और नवदुर्गा मकर राशि के देव हैं. ये जातक काला,नीला, सफेद रंग भगवान को अर्पित करें. इससे ताकत और गंभीरता मिलेगी.


कुंभ राशि- श्री राम और ब्रह्मा विष्णु महेश कुंभ राशि वाले जातकों के देवता हैं. बिगड़े कार्य पूरे करने के लिए नारंगी, पीला, और नीला रंग अर्पित करें. 


मीन राशि- सयुंक्त रूप से मीन राशि वाले जातकों के देवी देवता श्री लक्ष्मी जी और भगवान विष्णु  हैं . निजी जीवन और करियर में सफलता पाने के लिए भगवान को पीला और हरा रंग अर्पित करें. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


शक्कर से जुड़े ये उपाय बदल देते हैं व्यक्ति की तकदीर, करते ही बढ़ जाती है धन की आमद


शादीशुदा जीवन को सुखमय बनाने के लिए आज कर लें ये उपाय, दूर होंगी वैवाहिक जीवन की समस्याएं