होली का त्योहार फाल्गुन मास (Falgun Month) की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस बार फाल्गुन पूर्णिमा 17 मार्च (Falgun Purnima 2022) के दिन पड़ रही है. 17 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा.और 18 मार्च को रंग खेला जाएगा. हिंदू धर्म में होली का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन कुछ पूजा-पाठ और व्रत आदि करने से भक्तों की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. ज्योतिष के अनुसार होली के एक दिन पहले यानी छोटी होली के दिन कुछ उपाय कर लिए जाएं तो इससे आपकी कई परेशानियां दूर होंगी और आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलेगा. आइए जानें छोटी होली पर किए जाने वाले उपायों के बारे में.  


गरीबों को दान दें


धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन गरीबों को दान देना बहुत ही शुभ माना गया है. इससे अच्छे स्वास्थ्य के साथ धन की प्राप्ति भी होती है और जीवन में शांति बनी रहती हैं. 


नौकरी और व्यवसाय के लिए 


कहते हैं कि नौकरी और व्यवसाय में सफलता पाने के लिए होलिका दहन से पहले स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहन लें. इसके बाद एक नारियल लें और उसे अपने परिवार के ऊपर से सात बार वार लें. और इस नारियल को होलिका दहन की अग्नि में डाल दें. इसके बाद सात बार होलिका की परिक्रमा करें. फिर भगवान को फल या मिठाई का भोग लगाएं. इससे नौकरी और बिजनेस में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. 


मनोकामना पूर्ति के लिए उपाय


लाख कोशिशों और मेहनत के बाद भी किसी कार्य में सफलता हासिल नहीं हो रही है, तो होलिका दहन की पूजा के दौरान नारियल के साथ पान और सुपारी अर्पित करें. इससे बेहतर परिणाम मिलेंगे. 


आर्थिक समस्याओं के निदान के लिए 


मान्यता है कि होलिका दहन के समय अलसी, गेहूं, मटर और चना को अग्नि में डालने से आर्थिक तंगी दूर होती है. वहीं, इस दिन मोती शंख को स्नान कराकर इसकी पूजा से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है. 


शास्त्रों के अनुसार होली के त्योहार की शुरुआत होलिका दहन से होती है. अगर आप भी परिवार में शांति, आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं तो होलिका दहन के दिन प्रसाद के रूप में मेवा और मिठाई का भोग लगाएं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए कल का दिन खास, फुलेरा दूज पर कर लें ये आसान उपाय


इन 3 राशियों के जातकों के लिए लाभकारी होगा शनि का राशि परिवर्तन, धन वृद्धि के खुलेंगे नए रास्ते