बेशुमार धन प्राप्ति के लिए होली के दिन कर लें ये आसान उपाय, मिलेगी मां लक्ष्मी और श्री हरि की कृपा
होली के त्योहार का विशेष धार्मिक महत्व है. होली पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. रंगों का ये त्योहार लोगों को बैर-दुश्मनी भुलाकर गले लगाने की ओर प्रेरित करता है.
![बेशुमार धन प्राप्ति के लिए होली के दिन कर लें ये आसान उपाय, मिलेगी मां लक्ष्मी और श्री हरि की कृपा holi 2022 do theses simple and easy upay on holika dahan and get immense money and prosperity बेशुमार धन प्राप्ति के लिए होली के दिन कर लें ये आसान उपाय, मिलेगी मां लक्ष्मी और श्री हरि की कृपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/06/9ac0d9e6f0ae3221f332e9b03d5fe142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
होली के त्योहार का विशेष धार्मिक महत्व है. होली पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. रंगों का ये त्योहार लोगों को बैर-दुश्मनी भुलाकर गले लगाने की ओर प्रेरित करता है. होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस दिन शाम के समय होलिका दहन किया जाता है और अगले दिन रंग खेला जाता है. इस बार होली 17 मार्च के दिन मनाई जाएगी और रंग 18 मार्च को खेला जाएगा.
धार्मिक मान्यता है कि इस दिन कई तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय कर लिए जाएं, तो सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं होलिका दहन पर किन परेशानियों के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं.
होलिका दहन पर करें ये आसान उपाय
नौकरी-बिजनेस में लाभ के लिए- होलिका दहन के दिन सुबह स्नान आदि के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें. फिर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु, राधा-कृष्ण की पूजा करें. शाम के समय एक नारियल लेकर परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर से वार दें और फिर उसे होलिका दहन की आग में डाल दें. ये उपाय पैसा के सारे रास्ते खोल देगा.
पैसों की तंगी दूर करने के लिए- हिंदू धर्म में दान को विशेष महत्व दिया गया है. खास मौकों पर दान करने से कई गुना ज्यादा फल मिलता है. होलिका दहन का दिन भी दान के लिहाज से बेहद खास माना जाता है. छोटी होली के दिन दान से पैसों की तंगी दूर होती है. यह उपाय आर्थिक समस्याओं से छुटकारा दिलाता है.
आर्थिक स्थिति से उबरने के लिए- अगर आप किसी आर्थिक संकट में फंस गए हैं, या आर्थिक समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं, तो होलिका दहन से पहले लकड़ी के ढेर की पूजा करके उसे मिठाई फल का भोग लगाएं. फिर होलिका दहन के समय गेहूं, मटर और चना आग में अर्पित करें. ये घर की महिलाएं करें तो मां लक्ष्मी खूब प्रसन्न होती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इन राशियों के जातकों पर खूब मेहरबान रहते हैं शनि देव, साढ़े साती और ढैय्या में भी कमाते हैं खूब पैसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)