(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
होली पर कर लें ये महाउपाय, जीवन की सभी परेशानियों से मिल जाएगा छुटकारा
सनातन धर्म में होली का विशेष महत्व है. रंगों से भरे इस त्योहार का इंतजार लोगों को सालभर रहता है. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है.
सनातन धर्म में होली का विशेष महत्व है. रंगों से भरे इस त्योहार का इंतजार लोगों को सालभर रहता है. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा (Falgun Month 2022) के दिन मनाई जाती है. इस बार होली 17 मार्च के दिन होलिका दहन किया जाएगा. वहीं, फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से हालिकाष्टक लग जाएगा. इस बीच कई रंगों के पर्व जैसे फुलैरा दूज (Fulera Dooj 2022) , रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi 2022) , लट्ठमार होली (Lathmar Holi) और लड्डू होली आदि के रंग पर्व मनाए जाते हैं.
मान्यता है कि होली के दिन कुछ उपाय करने से व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक और किसी कार्य में आ रही रुकावटें, आर्थिक कष्ट, आदि सभी तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं. आइए जानते हैं होली पर इस एक महाउपाय के बारे में, जो करते ही आपके जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
होलिका दहन के दिन करें ये महाउपाय (Holi Dahan Maha Upay)
होली के उपाय के नियम (Holi Upay)
होली के दिन इस चमत्कारी उपाय बहुत कारगार साबित होता है. इस प्रयोग को करते समय शुद्धता, पवित्रता का विशेष ध्यान रखें. इतना ही नहीं, इस उपाय को करते समय गोपनीयता का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. कहते हैं कि तभी इस उपाय को सफलता मिलती है. यह क्रिया बिना किसी को बताए की जाती है.
यूं करें उपाय
होलिका दहन से पहले स्नान आदि कर शुद्ध कपड़े धारण कर लें. इसके बाद एक श्रीफल लें और अपने व परिवार के ऊपर से 7 बार घड़ी की सुई की दिशा में वार लें. यदि किसी सदस्य को ज्यादा परेशानी है, तो अलग से श्रीफल उसके ऊपर से उतारें. इसके बाद अपने अभिष्ट देवता को मन में अपनी परेशानी बताते हुए, उस श्रीफल को होलिका दहन की अग्नि में डाल दें. इसके बाद 7 बार होलिका की परिक्रमा करें और अपनी परेशानी दूर करने की प्रार्थना करें. इसके बाद भगवान को फल या मिष्ठान का भोग लगाकर स्वंय ग्रहण करें.
ये उपाय करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि उपाय करने वाला व्यक्ति नशा और मांस आदि का सेवन भूलकर भी न करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
रविवार के दिन रीठे के फल का ये उपाय है बहुत कारगार, करते ही बदल जाता है भाग्य
इस अक्षर के नाम वाले जातकों की जिंदगी में अचानक होता है ऐसा चमत्कार, होने लगती है पैसों की बरसात