Holika Dahan Upay 2022: फाल्गुन मास (Falgun Month) की शुरुआत होते ही लोगों को होली (Holi 2022) का इंतजार शुरू हो गया. साल का पहला बड़ा त्योहार जिसका इंतजार लोग बहुत ही बेसब्री से करते हैं. फाल्गुन मास की पूर्णिमा (Falgun Month Purnima 2022) के दिन होली का त्योहार मनाया जाता है. होली से एक दिन पहले छोटी होली के दिन शाम के समय होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाता है. इस दिन पूजा-पाठ की भी विशेष मान्यता है. बता दें कि इस बार होली 18 मार्च की पड़ रही है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन विधिवत पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है. साथ ही, सभी कार्यों में सफलता मिलती है.    


होली से एक दिन पहले 17 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन को बहुत शुभ माना जाता है. होली के दिन लोग अपने बैर-भाव भूलकर एक-दूसरे के गले मिलते हैं. और मन से नकारात्मकता को दूर करते हैं. इस दिन कुछ खास उपाय करने से आर्थिक परेशानी से छुटकारा मिलता है और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. 


होलिका दहन के दिन करें ये उपाय (Do These Upay On Holika Dahan)


- होलिका दहन के दौरान आग में अलसी, गेहूं, मटर और चना डालने से पैसे की तंगी दूर हो सकती है.


- इसके अलावा, होली के दिन मोती शंख को स्नान कराकर उसकी पूजा करने से भी आर्थिक तंगी दूर होती है.


- कहा जाता है कि होलिका दहन के दौरान आग में सरसों के दाने डालने और मां की लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में पैसे की कमी नहीं रहती. साथ ही, यश और कीर्ति की प्राप्ति होती है.


मां लक्ष्मी की पूजा से दूर होती हैं आर्थिक समस्या


ऐसी मान्यता है कि होली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा से सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है. मन में सकारात्मक विचार आते हैं. इस दिन सुबह उठकर शाही स्नान करने और दान पुण्य से परेशानियों से छुटकारा मिलता है. इस दिन भूखों को खाना खिलाने और वस्त्र दान से सुख-समृद्धि मिलती है. इस दिन ब्राह्मण को भोजन कराकर दान दक्षिणा देना भी शुभ माना जाता है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Gold Benefits: इन राशियों के लिए गोल्ड होता है बेहद लकी, Bappi Lahiri की राशि भी है इसमें शामिल


Name Astrology: धन के देवता कुबेर रहते हैं इन नाम वाले लोगों पर खास मेहरबान, लग्जरी लाइफ जीते हैं ये लोग