Holi 2022 Lucky Colours: होली पर राशि के अनुसार चुनेंगे रंग तो बदल जाएगी किस्मत, गुडलक होगी होली
हिंदूओं का प्रमुख त्योहार होली इस बार 17 मार्च के दिन मनाई जाएगी. होलिका दहन 17 मार्च और 18 मार्च को रंग खेला जाएगा. रंगों का हमारे जीवन पर भी प्रभाव दिखता है.
हिंदूओं का प्रमुख त्योहार होली इस बार 17 मार्च के दिन मनाई जाएगी. होलिका दहन 17 मार्च और 18 मार्च को रंग खेला जाएगा. रंगों का हमारे जीवन पर भी प्रभाव दिखता है. रंग जितना व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं, उतना ही नकारात्मक प्रभाव भी डालते हैं. धार्मिक मान्यता है कि अगर रंगों का चुनाव किया जाए, तो किस्मत चमकने से कोई नहीं रोक सकता.
अगर इस बार होली पर आप राशि के अनुसार ही रंगों का चुनाव कर होली खेंलगें, तो व्यक्ति के जीवन से जुड़े ग्रह दोषों को भी दूर किया जा सकता है. साथ ही, किस्मत भी बदल सकती है. आइए जानें किस राशि के लोगों को किन रंगों के साथ खेलना शुभ होता है.
मेष और वृश्चिक राशि- दोनों राशियों का स्वामी मंगल ग्रह है. ज्योतिष अनुसार मंगल का रंग लाल होता है. इसलिए इन राशि के जातकों को होली के दिन लाल रंग, गुलाबी या इससे मिलते-जुलते रंगों और गुलाल का इस्तेमाल करना चाहिए.
वृषभ और तुला- इनका स्वामी शुक्र है. शुक्र का रंग सफेद और गुलाबी होता है. होली पर सफेद रंग से होली खेलना संभव नहीं है, इसलिए सिल्वर रंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. साथ ही गुलाबी रंग से भी होली खेली जा सकती है.
कन्या और मिथुन- इन राशियों के स्वामी बुध ग्रह हैं. और बुध ग्रह का रंग हरा माना जाता है. कहते है कि हरे रंग का प्रयोग जीतकों के जीवन में सुख शांति लाने वाला साबित होगा. हरे रंग के अलावा इस राशि के लोग पीले, नारंगी और हल्के गुलाबी रंग से भी होली खेल सकते हैं.
मकर और कुंभ- इनका स्वामी शनिदेव हैं शनिदेव का रंग काला या नीला होता है.ऐसे लोगों के लिए शुभ तो नीला रंग होता है. काले रंग से होली खेलना संभव नहीं है इसलिए नीला, हरा या फिर फिरोजी रंग से होली खेल सकते हैं.
धनु और मीन- धनु और मीन राशि के स्वामी गुरू बृहस्पति हैं. इनका प्रिय रंग पीला माना जाता है. ऐसे में इस राशि के जातकों को पीला रंग पहनना चाहिए. इसके अलावा नारंगी रंग का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
कर्क और सिंह- कर्क और सिंह राशि का स्वामी चंद्रमा ग्रह है. और इस राशि के लोगों को सफेद रंग से होली खेलनी चाहिए. सफेद रंग से होली खेलना संभव नहीं इसलिए ऐसे में ये लोग किसी भी रंग को लेकर उसमें थोड़ा सा दही या दूध मिला सकते हैं. वहीं, सिंह राशि के स्वामी सूर्यदेव होने के कारण नारंगी, लाल और पीले रंग से होली खेल सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इस नाम की लड़कियां होती हैं बहुत गुणी, पिता के लिए होती हैं काफी सौभाग्यशाली