होली पर क्यों है भगवान शिव को प्रिय ये पेड़, क्या है खास महत्व, धन वर्षा के लिए होती हैं क्रियाएं
फाल्गुन की शुरुआत होते ही लोग बेसब्री से होली का इंतजार करते हैं. होली पर कई चीजों का विशेष महत्व है. इनमें से एक है सफेद पलाश. सफेद पलाश का पेड़ होता है, जो कि भगवान शिव को अत्यधिक प्रिय है.
![होली पर क्यों है भगवान शिव को प्रिय ये पेड़, क्या है खास महत्व, धन वर्षा के लिए होती हैं क्रियाएं holi 2022 white palash tree has special importance on holi do tantrik action for money होली पर क्यों है भगवान शिव को प्रिय ये पेड़, क्या है खास महत्व, धन वर्षा के लिए होती हैं क्रियाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/18/7a60c20c77f60020845c0b622df6281c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फाल्गुन की शुरुआत होते ही लोग बेसब्री से होली का इंतजार करते हैं. होली के त्योहार पर कई चीजों का विशेष महत्व है. इनमें से एक है सफेद पलाश. सफेद पलाश का पेड़ होता है, जो कि भगवान शिव को अत्यधिक प्रिय है. होली के दिन इस पेड़ का महत्व और बढ़ जाता है. इसके फूल और इसकी छाल की घास का भी खास महत्व है. इस सफेद पलाश के पेड़ की पूजा कर धन, संपदा और रिद्धि-सिद्धि प्राप्त करने के लिए होली के दिन लोग इस पेड़ तक पहुंचते हैं.
पेड़ के नीचे होती है तंत्र साधना
ये अद्भुत और दुर्लभ पेड़ मंडला जिले की जनपद मोहगांव के ग्राम सकरी में स्थित है. जहां होली के दिन लोगों को खूब जमावड़ा रहता है. वहीं, तांत्रिक भी तंत्र साधना के लिए यहां पहुंचते हैं. मान्यता है कि धन वर्षा के लिए इस पेड़ के नीचे बैठकर ही साधना की जाती है.
लोगों की आस्था का केंद्र है ये पेड़
लाल पलाश के फूलों के पेड़ों से जगंल ऐसे लगते हैं जैसे धधकते अंगारे. वहीं, जिले के जंगलों में एक मात्र सफेद पलाश का पेड़ लोगों की श्रद्धा और आस्था का केंद्र होता है. इस पेड़ की पूजा अर्चना के लिए दूसरे जिलों से भी लोग यहां पहुंचते हैं.
भगवान शिव को प्रिय है सफेद पलाश
मान्यता है कि सफेद पलाश के फूल, पत्ते और छाल भगवान शंकर को बेहद प्रिय हैं. इस फूल से न सिर्फ भगवान शिव का श्रृंगार का महत्व है बल्कि साधु संत इसके फूल, पत्तों से महादेव का अभिषेक करते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इन पत्थरों के चमत्कार सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान, पास रखने की खुल जाता है बंद किस्मत का ताला
होली पर बन रहे ये 3 राजयोग, राशियों पर पड़ेगा कैसा प्रभाव, होगा शुभ या बढ़ाएगा चिंताएं, जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)