Holi Jokes: इस बार 8 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी. होली खुशियों का त्योहार है. मनमुटाव से दूर रंगों के इस उत्सव में हर कोई खुशियों के रंग में रंग जाता है. रंग, भंग और मस्ती के माहौल में तड़का लगाने के लिए आज हम आपके लिए होली के कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस बार रिश्तेदारों, दोस्तों और अपने सभी चाहने वालों को इन जोक्स के जरिए होली की शुभकामनाएं भेजें और उनके चेहरे पर आने वाली मुस्कान की वजह बनें.
होली पर रंग खेलने के बाद ही पता चला है
फेशवॉस कितना भी लगा लो
रंग तो कपड़े धोने वाली साबुन से ही निकलेगा
होली में इतने भी पूराने कपड़े मत पहन लेना
कि जिससे कोई तूम्हें रोटी हाथ में थमाकर चला जाए
बुरा न मानो होली है
होली के दिन चिंटू उदास घर के बाहर बैठा था
चिंटू को देख उसके दोस्त नें पूछा- क्या हुआ भाई?
चिंटू- तेरी भाभी घर के अंदर नहीं आने दे रही.
दोस्त- क्यों?
सोहन- कह रही है तुमसे पहले भी 4 लोग यह कह कर घुसे कि
वो सोहन हैं और मुफ्त खाना खा कर चले गए.
होली वाले दिन इतनी भी होली ना खेलें कि
अपने ही घर में आने के लिए आधार कार्ड दिखाना पड़े
धरती से निकला आलू
लो हो गया फाल्गुन चालू
चूहा निकला बिल से
हैप्पी होली दिल से
जो पूरी सर्दी नहीं नहाए
हो रही है उनको नहलाने की तैयारी
अगर बाहर तुम नहीं आए, तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी
पिंटू- हर संडे के दिन तुम्हारे चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है?
चिंकी- अरे मैं हर संडे होली खेलती हूं.
पिंटू- क्यों ?
चिंकी- अरे हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि
Sunday मतलब HoliDay
जीजा जी की साली को सलाह- जो लोग बुरा न मानो होली है
ये कहकर आप रंग डाल जाते हैं
दिवाली आने पर आप भी
बुरा न मानो, दिवाली है
कहकर उनपर बम डाल देना।
होली है
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.