Holi Totke: होली (Holi 2023) पर उपाय और टोटको का बड़ा महत्व बताया गया है. अगर आप अपनी जिंदगी में किसी भी स्तर पर परेशान हैं तो इन छोटे-छोटे उपाय से आप लाभ पा सकते हैं. होली पर ये छोटे-छोटे टोटके आपकी हर समस्या का समाधान कर सकते हैं. जानते हैं इन उपाय के बारे में. 


व्यापार में लाभ के लिए , करें ये उपाय (Holi Upay in Hindi)



  • इस होलिका दहन के बाद होलिका का पूजन करें.

  • पूजन करने के पश्चात नारियल, पान और सुपारी जलती होली को भेंट करें.

  • इसके बाद 11 परिक्रमा करें.

  • परिक्रमा करते समय अपनी कामना की प्रार्थना करना न भूले.

  • होलिका दहन के अगले दिन सुबह होलिका की थोड़ी सी राख लाकर, एक लाल वस्त्र में स्फटिक श्रीयंत्र, चांदी के कुछ सिक्के और राख को बांधकर अपने घर की तिजोरी में रख दें.



कर्जा पाने में दिक्कत हो, तो करें ये उपाय



  • जिस जगह होली का दहन हो रहा हो, वहां पर एक अनार की लकड़ी पर उस आदमी का नाम लिखकर उसके ऊपर हरा गुलाल डालकर होलिका में डाल दें.

  • धन वापस पाने की होलिका माता से प्रार्थना करें. 

  • आपका धन अतिशीघ्र वापस मिल जाएगा.


व्यापार में गिरावट रोकने के लिए, करें ये उपाय



  • आप होली के दिन पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 गोमती चक्र और एक सिक्का चांदी का काले कपड़े में बांधकर

  • होली की 11 बार परिक्रमा करके 108 बार ‘ऊँ महालक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का जाप करें

  • होली की अग्नि में प्रवाहित कर दें इससे आपके व्यापार में वृद्धि होने लगेगी.
     


परिवार के सुख, स्वास्थ्य के लिए, करें ये उपाय



  • होलिका दहन के दिन परिवार के सभी सदस्यों के पैर के अंगूठे से लेकर हाथ को सिर से ऊपर पूरा ऊँचा करके कच्चा सूत नाप कर होली में डालें.

  • होली की विभूति यानि राख घर जरुर लायें.

  • पुरुष इस भस्म को मस्तक पर और महिला अपने गले में लगाएं इससे स्वास्थ्य सुख बना रहेगा.


 ग्रहों की शांति के लिए , करें ये उपाय



  • होली की रात उत्तर दिशा में बाजोट पर सफेद कपड़ा बिछाकर उसपर मूंग, चने की दाल, चावल, गेहूं, मसूर, काले उड़द एवं तिल की ढेरी बनाएं.
    अब उस पर नवग्रह यंत्र स्थापित करें.

  • उस पर केसर का तिलक करें, घी का दीपक लगाएं 

  • ब्रह्मा मुरारी स्त्रीपुरान्तकारी भानु शशि भूमि-सुतो बुधःचगुरुःच शुक्र शनि राहु केतवः सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु।। ,मंत्र का जाप स्फटिक की माला से करें.

  • जाप पूरा होने पर यंत्र को पूजा स्थान पर स्थापित करें, ग्रह अनुकूल होने लगेंगे.



विद्यार्थी अच्छे नंबर पाने के लिए, करें ये उपाय



  • बच्चे के हाथों से पान, नारियल और सुपारी को होलिका दहन वाली जगह पर दान कर दें.

  • इस उपाय से जरूर लाभ मिलेगा.


वास्तु दोष से मुक्ति पाने के लिए, करें ये उपाय



  • होलिका दहन के अगले दिन सर्वप्रथम उठकर स्नान कर स्वच्छ होकर अपने इष्टदेव को गुलाल अर्पित करें.

  • अपने इष्ट देव का निवास स्थान ईशान कोण में रख कर पूजन करें.

  • यह उपाय करने से ग्रह दोष, वास्तु दोष समाप्त हो जाता है और घर में शांति, सुख-सुविधा धनेश्वरी की वर्षा होती है.


नौकरी प्राप्ति के लिए होली, करें ये उपाय



  • होलिका दहन के दिन 8 नींबू लेकर उसे अपने ऊपर से 21 बार उतारे यानि यह क्रिया एंटी क्लोकवाईस करें.

  • इन्हें ले जाकर जलती होली में चढ़ा दें. 

  • यह उपाय कर होलिका की 8 परिक्रमा करें और मन ही मन अपनी कामना पूर्ति की प्रार्थना देवी होलिका से करें.


दरिद्रता के नाश के लिए, करें ये उपाय



  • होली की रात पूर्व दिशा की ओर मुंह करके, आसन लगाकर, सात कौड़ियों व एक छोटे शंख को मसूर की दाल की ढ़ेरी पर स्थापित कर लें.

  • इसके पश्चात मूंगे या फिर तुलसी की माला से ऊँ गं गणपतये नमः.

  • मंत्र का 5 माला जाप करें.

  • मंत्र-जप संपन्न होने पर समस्त सामग्री को किसी निर्जन स्थान पर गड्ढा खोदकर दबा दें.

  • ऐसा करने से निश्चित ही आपकी दरिद्रता का नाश होगा.


 
आर्थिक संकट दूर करने के लिए, करें ये उपाय



  • घर या प्रतिष्ठान पर कोई भी एक कील ले जाकर जिस स्थान पर होली जलनी हो, वहां की मिट्टी में दबा दें.

  • अगले दिन उस कील को निकालकर मुख्य-द्वार के बाहर की मिट्टी में दबा दें.

  • इस उपाय से आपके निवास या प्रतिष्ठान में किसी प्रकार की नकारात्मक शक्ति का प्रवेश नहीं होगा,न ही किसी प्रकार का आर्थिक संकट आप पर आएगा.


व्यापार में सफलता मिलने के लिए, करें ये उपाय



  • होलिका दहन के दूसरे दिन एकाक्षी नारियल को लाल कपड़े में गेहूं के आसन पर स्थापित करें और सिंदूर का तिलक करें.

  • फिर मूंगे की माला से ऊं श्रीं श्रीं श्रीं परम सिद्धि व्यापार वृद्धि नमः.

  • मंत्र का 11 माला जाप होने पर इस पोटली को दुकान में ऐसे स्थान पर टांग दें, जहां ग्राहकों की नजर इस पर पड़ती रहे.

  • इससे व्यापार में सफलता मिलने के योग बन सकते हैं.

     




ये भी पढ़ें:Taurus March Horoscope 2023: वृषभ राशि वाले रहेंगे आत्मविश्वास से लबरेज, सिंगल लोग इस महीने हो सकते हैं डबल, जानें मासिक राशिफल










Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.