Holika Dahan 2024: होलिका दहन की राख का क्या करना चाहिए ?
Holika Dahan 2024: होलिका दहन की अग्नि के साथ उसकी राख बहुत चमत्कारी मानी गई है. मान्यता है होलिका के राख का अलग-अलग तरह से इस्तेमाल कर अनेकों समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.
Holika Dahan 2024: लिंग पुराण में फाल्गुन पूर्णिमा को ऐश्वर्य, धन, समृद्धिदायक बताया है और होलिका दहन की आग जीवन की नकारात्मक ऊर्जा का नाश कर खुशियां लाती है. होलिका दहन की आग के साथ-साथ राख भी बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है. इस साल होलिका दहन 24 मार्च 2024 को है.
ये राख कई तरह के दोष, रोग मिटाने में कारगर है. मान्यता है कि इस चमत्कारी मुठ्ठीभर राख के इस्तेमाल से बंद किस्मत के ताले खुल जाते हैं, गरीब को भी ये धनवान बना देती है. जानें होलिका दहन की राख के उपाय.
होलिका दहन की राख के उपाय (Holika Ashes Remedies)
शनि के दुष्प्रभाव - जिन लोगों की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है उन्हें होलिका दहन की राख शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा इससे शनि के दुष्प्रभाव का असर कम होने लगता है. मानसिक और आर्थिक तौर पर लाभ मिलता है. राहु-केतु भी परेशान नहीं करते. नौकरी या व्यापार की समस्याएं खत्म होती हैं.
राख करेगी मालामाल - धन संकट से जूझ रहे हैं, पैसा हाथ में नहीं टिकता तो होलिका की राख को एक लाल कपड़े में लपेट कर उसे अपनी तिजोरी में रखें.कहते हैं इससे पूरे सालभर बरकत बनी रहती है. गरीबी दूर होती है. मां लक्ष्मी सदा घर में वास करती हैं.
घर में नेगेटिविटी- घर में आए दिन क्लेश होते है. परिवार में तनाव का माहौल है तो होलिका दहन के अगले दिन प्रात: काल चुपके से थोड़ी सी राख को घर के हर कोने में छिड़क दें. मान्यता है घर की नेगेटिव एनर्जी का नाश होता है. सुख-समृद्धि आती है.
एक चुटकी राख देगी बड़ा लाभ - परिवार का कोई व्यक्ति अक्सर बीमार रहता है तो होलिका दहन से अगले माह की पूर्णिमा तक रोजाना उसे होलिका की राख का टीका लगाएं. साथ ही रोजाना एक चुटकी राख रोजाना पानी में डालकर स्नान करें. मान्यता है इससे गंभीर रोग भी समाप्त होने लगता है. नवग्रह प्रसन्न रहते हैं.
Holi 2024: होली पर बनेगा ‘महासंयोग’, इन 6 दुर्लभ योग में करें पूजा, मिटेंगे कष्ट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.