Holi 2024 Highlight: देशभर में आज मनाई जा रही होली, लेकिन ग्रहण का भी साया!
Holi 2024 Highlight: आज होली का पर्व पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जाएगा. आज इस दिन चंद्र ग्रहण का भी संयोग बन रहा है.
LIVE
Background
Holi 2024 Highlight: होली का त्योहार आज 25 मार्च, सोमवार को पूरे देशभर में मनाया जाएगा. होली (Holi) का त्योहार हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है. होली का त्योहार पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है.
साल 2024 में होली और ग्रहण का संयोग बना रहा है. आज होली के दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) लग रहा है. ये खतरनाक संयोग पूरे 100 साल के बाद वापस लग रहा है.आज 2024 में ग्रहण और होली के ही दिन है. आज के दिन ग्रहण (Grahan) लगने का समय सुबह 10.24 मिनट से लेकर दोपहर 3.01 तक रहेगा.
होली के दिन रखें इन बातों का ख्याल (Things to Remember on Holi)
- होली के दिन कोशिश करें जिस समय ग्रहण लगे, उस समय भगवान के नाम का जप करें.
- होली के दिन नकारात्मक शक्तियां बहुत ज्यादा सक्रिय होती हैं, इसीलिए कोशिश करें, घर के अंदर ही रहें.
- इस दिन गर्भवती महिलाओं को घर के अंदर की रहना चाहिए. ग्रहण और होली दोनों के प्रभाव से अपने आप को बचाकर रखना चाहिए. साथ ही गर्भवती महिलाओं को इस दिन नियमों का पालन बहुत अच्छे से करना चाहिए.
- ग्रहण शुरू होने से पहले इस दिन होली खेल कर स्नान आदि कर लें. ग्रहण काल के दौरान खाने में तुलसी के पत्ते डाल दें और घर के मंदिर को ढक दें. इसके बाद भगवान का नाम लें, या इष्ट देव की पूजा करें.
- ग्रहण के समाप्त होने के बाद वापस से स्नान करें और घर में गंगाजल का छिड़काव जरूर करें.
होली से जुड़े कुछ खास उपाय (Upay) बताए गए हैं. इनका इस्तेमाल कर जीवन में बहुत सी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इन्हें आजमा कर आप कई तरह की आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. इन वास्तु टिप्स के जरिए आप ग्रह दोष भी खत्म कर सकते हैं.
Happy Holi Wishes: होली की शुभकामनाएं
holi 2024 Quotes: होली के शानदार कोट्स
Dol purnima 2024: आज डोल पूर्णिमा
आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल में डोल पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन राधा और श्रीकृष्ण को डोली में बैठाकर यात्रा (जुलुस) निकाली जाती है. पौराणिक कथा के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने राधा के प्रति अपना स्नेह व्यक्त किया
Happy Holi 2024 Wishes: होली की शुभकामनाएं
Holi 2024: रंगों की होली क्यों मनाई जाती है
होली का श्रीकृष्ण से गहरा रिश्ता है। जहां इस त्योहार को राधा-कृष्ण के प्रेम के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है. पौराणिक कथा अनुसार भगवान श्री कृष्ण का रंग सांवला था और राधा रानी गोरी थीं. इसकी शिकायत श्री कृष्ण ने मैया यशोदा से कई बार की और मैया उन्हें समझा-बुझाकर टालती रहीं. लेकिन जब वह नहीं माने तो मैया ने यह सुझाव दिया कि जो तुम्हारा रंग है, उसी रंग को राधा के चेहरे पर भी लगा दो. नटखट कान्हा ने राधा रानी को फूलों से बना रंग, गुलाल लगा दिया. तभी से रंगों की होली खेलने की परंपरा शुरू हो गई.