Holi 2024 Highlight: देशभर में आज मनाई जा रही होली, लेकिन ग्रहण का भी साया!
Holi 2024 Highlight: आज होली का पर्व पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जाएगा. आज इस दिन चंद्र ग्रहण का भी संयोग बन रहा है.
आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल में डोल पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन राधा और श्रीकृष्ण को डोली में बैठाकर यात्रा (जुलुस) निकाली जाती है. पौराणिक कथा के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने राधा के प्रति अपना स्नेह व्यक्त किया
होली का श्रीकृष्ण से गहरा रिश्ता है। जहां इस त्योहार को राधा-कृष्ण के प्रेम के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है. पौराणिक कथा अनुसार भगवान श्री कृष्ण का रंग सांवला था और राधा रानी गोरी थीं. इसकी शिकायत श्री कृष्ण ने मैया यशोदा से कई बार की और मैया उन्हें समझा-बुझाकर टालती रहीं. लेकिन जब वह नहीं माने तो मैया ने यह सुझाव दिया कि जो तुम्हारा रंग है, उसी रंग को राधा के चेहरे पर भी लगा दो. नटखट कान्हा ने राधा रानी को फूलों से बना रंग, गुलाल लगा दिया. तभी से रंगों की होली खेलने की परंपरा शुरू हो गई.
आज रंगों की होली धुलेंडी का त्योहार मनाया जा रहा है. होली पर सबसे पहले गणपति जी को हरे रंग का गुलाल और राधा-श्रीकृष्ण को लाल गुलाल अर्पित करें. शिव जी पर अबीर चढ़ाएं. मान्यता है इससे जीवन खुशियों से भर जाता है. समस्त परेशानियां खत्म होती है.
होली के दिन आज दोपहर 12:30 तक पूर्णिमा तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेगी. आज सुबह 10:38 तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र फिर हस्त नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग.
होली पर किस भगवान की पूजा की जाती है. होली के दिन भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की आराधना की जाती है. साथ ही इस दिन भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की आराधना भी की जाती है.
होली पर राशि अनुसार खेले अपने लकी रंग से होली
धनु (Sagittarius)- हल्का ग्रीन गुलाल, हरा
मकर (Capricorn)- यैलो गुलाल, पीला
कुंभ (Aquarius)- ब्लू कलर, नीला
मीन (Pisces)- लैवेंडर गुलाल
होली पर राशि अनुसार खेले अपने लकी रंग से होली
सिंह (Leo)- लाल गुलाल
कन्या (Virgo)- पिंक गुलाल, गुलाबी
तुला (Libra)- रेड या ग्रीन गुलाल , लाल या हरा
वृश्चिक (Scorpio)-पर्पल/लैवेंडर गुलाल
होली पर राशि अनुसार खेले अपने लकी रंग से होली
मेष (Aries)-ऑरेंज गुलाल, नारंगी
वृषभ (Taurus)-हरा गुलाल
मिथुन (Gemini)-लाल गुलाल
कर्क (Cancer)- यैलो गुलाल, पीला
होली के किए गए यह वास्तु उपाय आपको जीवन में तरक्की दिला सकते हैं. अगर आप होली के दिन घर पर तुलसी या मनी प्लांट का पौधा लाते हैं तो आपकी किस्मत बदल सकती है. धार्मिक मान्यता है कि ऐसे पौधे घर में सौभाग्य लेकर आते हैं. साथ ही, इन्हें घर में लगाने से ग्रह दोष भी खत्म होते हैं.
होली रंगों का त्योहार है जो भगवान श्री कृष्ण को अति प्रिय था. रंगों की होली की शुरूआत भगवान श्री कृष्ण के राधा रानी को रंग लगाने के बाद से हुई.
होलिका दहन के अगले दिन रंगवाली होली खेली जाती है. सूखे गुलाल और पानी के रंगों का उत्सव दूसरे दिन ही मनाया जाता है.रंगवाली होली को धुलण्डी के नाम से भी जाना जाता है.
होली का पर्व आज पूरे देश में मानाया जाएगा. होली हिन्दुओं का धार्मिक त्यौहार है. होली के दिन आज पूर्णिमा तिथि 25 मार्च दोपहर 12.29 मिनट तक रहेगी.
बैकग्राउंड
Holi 2024 Highlight: होली का त्योहार आज 25 मार्च, सोमवार को पूरे देशभर में मनाया जाएगा. होली (Holi) का त्योहार हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है. होली का त्योहार पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है.
साल 2024 में होली और ग्रहण का संयोग बना रहा है. आज होली के दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) लग रहा है. ये खतरनाक संयोग पूरे 100 साल के बाद वापस लग रहा है.आज 2024 में ग्रहण और होली के ही दिन है. आज के दिन ग्रहण (Grahan) लगने का समय सुबह 10.24 मिनट से लेकर दोपहर 3.01 तक रहेगा.
होली के दिन रखें इन बातों का ख्याल (Things to Remember on Holi)
- होली के दिन कोशिश करें जिस समय ग्रहण लगे, उस समय भगवान के नाम का जप करें.
- होली के दिन नकारात्मक शक्तियां बहुत ज्यादा सक्रिय होती हैं, इसीलिए कोशिश करें, घर के अंदर ही रहें.
- इस दिन गर्भवती महिलाओं को घर के अंदर की रहना चाहिए. ग्रहण और होली दोनों के प्रभाव से अपने आप को बचाकर रखना चाहिए. साथ ही गर्भवती महिलाओं को इस दिन नियमों का पालन बहुत अच्छे से करना चाहिए.
- ग्रहण शुरू होने से पहले इस दिन होली खेल कर स्नान आदि कर लें. ग्रहण काल के दौरान खाने में तुलसी के पत्ते डाल दें और घर के मंदिर को ढक दें. इसके बाद भगवान का नाम लें, या इष्ट देव की पूजा करें.
- ग्रहण के समाप्त होने के बाद वापस से स्नान करें और घर में गंगाजल का छिड़काव जरूर करें.
होली से जुड़े कुछ खास उपाय (Upay) बताए गए हैं. इनका इस्तेमाल कर जीवन में बहुत सी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इन्हें आजमा कर आप कई तरह की आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. इन वास्तु टिप्स के जरिए आप ग्रह दोष भी खत्म कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -