Holi 2024: 25 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी. होली के अवसर पर जिस रंग को खुशियों का प्रतीक मानते हुए हम सभी एक दूसरे के साथ खेलते हैं, उसका सनातन परंपरा में बहुत महत्व माना गया है. 


हर एक रंग का अपना न सिर्फ धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व भी होता है लेकिन होली वाले दिन राशि अनुसार कुछ खास रंगों का उपयोग न करें, इसे अशुभ माना जाता है. जानें


होली पर राशि अनुसार शुभ -अशुभ रंग (Holi 2024 Shubh Ashubh color based on Zodiac sign)



  • मेष और वृश्चिक राशि - मेष मंगल की राशि है, इस राशि के लोगों काले और नीले रंग से होली खेलने से बचें. ये रंग शनि के हैं. शनि और मंगल एक दूसरे के शत्रु हैं. आपका शुभ रंग है लाल

  • वृषभ और तुला राशि - होली पर वृषभ राशि वालों के लिए लाल या भूरा रंग से बचना चाहिए. ये सूर्य के रंग है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र और सूर्य को एक दूसरे का शत्रु माना गया है. आपका शुभ रंग सफेद है.

  • मिथुन और कन्या राशि - मिथुन राशि वालों को होली पर भूलकर भी ग्रे, सिलेटी रंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.ये आपके जीवन पर नेगेटिव प्रभाव डालते हैं. आपकी राशि के स्वामी बुध है जिनका प्रिय रंग हरा है.

  • कर्क राशि - कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा है. आप काले, नीले ये रंग राहु का प्रतिनिध्त्व करते हैं. चंद्रमा और राहु शत्रु माने गए हैं. होली पर इन रंगों से बचें. इससे मानसिक स्थिति पर बुरा आसर पड़ता है. आपका शुभ रंग सफेद है.

  • सिंह राशि - ये सूर्य की राशि है. होली पर आपके लिए नीले, गुलाबी, सफेद रंग अशुभ हो सकते हैं. ये रंग आपके व्यक्तिव पर बुरा असर डालते हैं. आपका शुभ रंग लाल, नारंगी है.

  • धनु और मीन राशि - आपकी राशि के स्वामी बृहस्पति हैं, ऐसे में होली पर आप हरा, स्लेटी, सफेद रंग से परहेज करें. ये रंग शुक्र और बुध के हैं जो गुरु के शत्रु माने गए हैं. ये रंग आपके लिए भाग्यशाली नहीं माने जाते. आपका शुभ रंग पीला है.

  •  मकर और कुंभ राशि - मकर राशि के स्वामी शनि है. आप होली पर लाल, सफेद, नारंगी रंग का उपयोग न करें. ये रंग आपके आत्मविश्वास में कमी ला सकते हैं. मानसिक, शारीरिक और आर्थिक तौर पर हानि हो सकती है.


Chandra Grahan 2024: होली और चंद्र ग्रहण एक ही दिन, 100 साल बनेगा खास संयोग, 3 राशियां होंगी मालामाल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.