Happy Holi 2024 Wishes: होली पर अपनों को भेजें होली के यह शानदार मैसेज और दें होली की बधाई
Happy Holi 2024 Wishes Messages: होली का पर्व 25 मार्च को फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस खास दिन पर अपनों को भेजें इस दिन की शुभकामनाएं.
Happy Holi 2024 Wishes: होली का पर्व आज 25 मार्च को मनाया जाएगा. होली हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. होली के दिन रंग खेला जाता है. इस दिन सारे गिले शिकवे भूला कर एक दूसरो को गले लगाया जाता है. होली के दिन को और खास बनाएं और इस पावन दिन के मौके पर अपनों को भेजें इस दिन की शुभकामनाएं और बेस्ट विशेज. आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों को यह शानदार मैसेज भेज कर विश कर सकते हैं. (Happy Holi 2024 Messages)
आ गया रंगों का त्यौहार,
घर बैठे खाएं गुजिया और खेले गुलाल,
टॉक्सिक रंग और लोगों से रहें दूर,
अपने शुभचिंतकों के साथ होली मनाएं जरूर
खा के गुजिया, पी के भंग
लगा के थोडा थोडा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेलें होली हम तेरे संग !
होली की बधाई!
कदम कदम पर खुशियां रहें,
गम से कभी ना हो सामना,
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों,
मेरी तरफ से आपको होली की शुभकामना !
आपके गुलाबी गालों के लिए गुलाबी रंग
आपके लाल होठों के लिए लाल रंग
और आपके सुंदर चेहरे पर सभी रंग!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश
हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा.
होली की बधाई आपको !
चली पिचकारी, उड़ा गुलाल
रंग बरसे नीले, हरे, लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !
रंग, पिचकारी है तैयार,
आओ मनाए होली का प्यार त्योहार!
हैप्पी होली मेरे यार
होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत रंगों भरी उमंगो भरी शुभकामनाएं.
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली!
सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार
गालों पर गुलाल और पानी की बौछार
सुख समृद्धि और सफलता का हार
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.