Holi Bhai Dooj 2023: 7 मार्च 2023 को फाल्गुन माह का आखिरी दिन है. इस दिन फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत और होलिका दहन किया जाएगा. 8 मार्च 2023 से चैत्र माह की शुरूआत हो रही है. होलिक दहन के दो दिन बाद भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. साल में दो बार भाई दूज पर्व मनाया जाता है. एक कार्तिक महीने में दीपावली के दूसरे दिन, वहीं दूसरा चैत्र महीने में होली के दूसरे दिन. भाई दूज भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. इस पावन पर्व पर बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र, उत्तम स्वास्थ, उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं. आइए जानते हैं इस साल होली के बाद भाई दूज की डेट, तिलक का मुहूर्त और महत्व.


होली भाई दूज 2023 डेट (Holi Bhai Dooj 2023 Date)


होली के बाद भाई दूज का त्योहार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल होली की भाई दूज 9 मार्च 2023, गुरुवार को मनाई जाएगी. इसे भातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. यह त्यौहार भाई-बहनों के बीच स्नेह बन्धन को सुदृढ़ करता है.



होली भाई दूज 2023 मुहूर्त (Holi Bhai Dooj 2023 Muhurat)


पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि 8 मार्च 2023 को शाम 07 बजकर 42 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 09 मार्च 2023 को रात 08 बजकर 54 मिनट पर खत्म होगी. इस दिन दोपहर में भाई को तिलक करने की परंपरा है.



  • भाई को तिलक करने का मुहूर्त - दोपहर 12:31 - दोपहर 02.00 (9 मार्च 2023)


होली भाई दूज का महत्व (Holi Bhai Dooj Significance)


पारंपरिक त्योहारों में भाई दूज का खास महत्व है. ये त्योहार भाई-बहनों के बीच आपसी प्रेम को और ज्यादा मजबूत करता है. मान्यता है कि जो बहनें भाई दूज पर भाई को अपने घर प्रेमपूर्वक आमंत्रित करके भोजन करवाती हैं, तिलक लगाकर स्वागत करती हैं. उनके भाइयों की आयु में वृद्धि होती है, उसके जीवन में संकटों का नाश होता है. कई जगह होली की भाई दूज पर महिलाएं व्रत रखती हैं और भाई को भोजन कराने के बाद ही व्रत खोलती हैं.


होली भाई दूज पर भाई को कैसे करें तिलक (Holi Bhai Dooj Tilak Vidhi)



  • होली की भाई दूज पर बहनें सुबह स्नान आरती की थाल तैयार करें. उसमें रोली, अक्षत, दीपक, मिठाई, सुपारी या सूखा गोला आदि रखें. भाई को भोजन का निमंत्रण दें.

  • सबसे पहले भगवान गणेश और विष्णु जी को तिलक करें. चावल का चौक पूरकर लकड़ी के पाट पर भाई को ऐसे बैठाएं की उसका मुख उत्तर-पश्चिम दिशा में हो.

  • अब कुमकुम का टीका कर उसपर चावल लगाएं. कलावा बांधें और भाई का मुंह मीठा कराएं और श्रीहरि से उसकी लंबी उम्र की कामना करें.

  • इस दिन भाई बहन को उपहार भेंट करते हैं. बहन अपने हाथों से बना हुआ भोजन को खिलाने के बाद ही विदा करें.


Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा को चढ़ा दें ये एक चीज, मिट जाएंगे कष्ट, दूर होंगी परेशानियां


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.